ब्लड शुगर का लेवल ये पांच गलतियां बढ़ा देती हैं, फॉलो करें ये टिप्स मिलेगा राहत

खराब लाइफस्टाइल और अनियमित खानपान के कारण तेजी से लोग डायबिटीज की समस्या का शिकार हो रहे है। ऐसे में ब्लड शुगर के मरीजों को अपना खास ख्याल रखना पड़ता है। आपके द्वारा की गई जरा सी लापरवाही कई बड़ी बीमारियों का कारण भी बन सकती है। डायबिटीज के मरीजों को अपनी डाइट के साथ-साथ रुटीन में काफी बदलाव करना पड़ता है। आज हम आपको बताएँगे ऐसी 5 गलतियों के बारे में जो डायबिटीज के मरीज न करे।

डायबिटीज के मरीज न करे ये गलतियां
नाश्ता

दिनभर एनर्जी से फुल रहने के लिए जरूरी है कि आपने ब्रेकफास्ट ठीक ढंग से किया हो। डायबिटीज के मरीजों को तो इस बात का और अधिक ख्याल रखने की जरुरत होती है। कई बार होता है कि हम काम में इतना ज्यादा बिजी हो जाते हैं कि टाइम से ब्रेकफास्ट करना भूल जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करने से आपका तेजी से ब्लड शुगर बढ़ सकता है। इसलिए थोड़ा समय निकालकर समय पर ब्रेकफास्ट जरूर करें।

दांतों का ख्याल ठीक से न रखना

आपको बता दें कि अगर आप अपने दांतों का भी ठीक ढंग से ख्याल नहीं रख रहे हैं तो ब्लड शुगर तेजी से बढ़ सकती है। इसको लेकर कई रिसर्च की गई। इसके अनुसार खराब मसूड़े ब्लड शुगर के लेवल को बढ़ा सकते हैं। मसूड़ों के रोग भी टाइप -2 डायबिटीज की शिकायत हैं। मधुमेह रोगियों को नियमित रूप से मसूड़ों की जांच करवाते रहें। इसके साथ ही ओरल हेल्थ का पूरा ध्यान रखें।

डाइट
अगर आपका ब्लड शुगर हमेशा बढ़ा रहता हैं तो इसके लिए आपको अपनी डाइट पर भी काफी सुधार करने की जरूरत है। इसलिए जरूरी हैं कि आप अपनी डाइट में ऐसी चीजें शामिल करे जिससे आपका ब्लड शुगर कंट्रोल में रहे।

समय पर करें जांच
ब्लड शुगर की निरंतर जांच होना बहुत ही जरूरी है। इससे आपको पता चलता रहेगा कि आखिर ब्लड शुगर किस लेवल में है। अगर आपको ब्लड शुगर ज्यादा लग रही हैं तो डॉक्टर को जरूर संपर्क करे। जिससे वह आपकी आसानी से मदद कर पाएं।

  • ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
  • जामुन के बीज को धोकर अच्छी तरह से सुखा लें। इसके बाद इन्हें पीसकर पाउडर बना लें। रोजाना सुबह खाली पेट गुनगुने पानी से इसका सेवन करें। इससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहेगा।
  • अंकुरित मेथी और मूंग का सेवन करें।
  • 1 खीरा, 1 करेला और 1 टमाटर का जूस बनाकर इसे छानकर रोजाना पिएं। इससे भी आपका डायबिटीज कंट्रोल हो जाएगा।
  • रात को सोने से पहले करें एक गिलास गिलोय के जूस का सेवन करे
  • मौसमी, संतरा, गन्ना आदि का जूस पीने से बचें। इससे आपका ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ जाएगा।

अगर आप कब्ज़ की समस्या से परेशान हैं तो इन घरेलू उपायों से पा सकते हैं इससे राहत