29 घंटे तक रैंकिंग का टॉर्चर झेलने के बाद छात्र ने किया आत्महत्या

केरल के वायनाड में 20 वर्षीय पशु चिकित्सा छात्र सिद्धार्थन जेएस का शव 18 फरवरी को कॉलेज हॉस्टल के शौचालय के अंदर छत से लटका हुआ पाया गया था.हॉस्टल में छात्र सिद्धार्थन जेएस की हुई मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.बताया जा रहा है की आत्महत्या करने वाले छात्र को उसके सीनियर्स और क्लासमेट्स ने करीब 29 घंटे तक टॉर्चर किया था, जिससे परेशान होकर ही उसने सुसाइड कर लिया था.

जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय छात्र वायनाड के कॉलेज में पशु चिकित्सा की पढ़ाई कर रहा था।छात्र सिद्धार्थन जेएस का शव 18 फरवरी को कॉलेज हॉस्टल के शौचालय के अंदर छत से लटका हुआ मिला था. इस संबंध में अब यह बात सामने आई है कि आत्महत्या करने वाले छात्र को उसके सीनियर्स और सहपाठियों ने करीब 29 घंटे तक प्रताड़ित किया था. जिससे हताश होकर उसने आत्महत्या कर ली.

इस मामले की जांच फिलहाल सीबीआई को सौंप दी गई है. केरल पुलिस की जांच में पता चला है कि छात्र को उसके सीनियर्स ने रैगिंग का शिकार बनाया था और उसे काफी प्रताड़ित किया गया था. छात्र को मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया गया, जिसके चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया. आपको बता दें कि छात्र केरल के वायनाड के रहने वाले हैं.

केरल पुलिस की जांच में पता चला है कि छात्र को उसके सीनियर्स ने रैगिंग का शिकार बनाया था और उसे काफी प्रताड़ित किया गया था. छात्र को मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया गया, जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. आपको बता दें कि केरल के वायनाड जिले में स्थित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्र की मौत की जांच की जिम्मेदारी अब सीबीआई ने संभाल ली है.

पुलिस दस्तावेजों से पता चला है कि सिद्धार्थन को उसके साथियों और सीनियर्स ने 16 फरवरी को सुबह 9 बजे से 17 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक ‘क्रूर रैगिंग’ का शिकार बनाया गया था। उन्होंने कथित तौर पर हाथों से और बेल्ट से उस पर कई वार भी किए थे। सीनियर्स की हरकतों से वह पूरी तरह से मानसिक तनाव में आ गया और उसे लगने लगा कि वह न तो संस्थान में पढ़ाई जारी रख सकता है और न ही इस कोर्स को छोड़कर घर जा सकता है.

यह भी पढ़े:

लोकसभा चुनाव 2024: बोले सीएम नीतीश, ‘चुनाव से पहले 10 लाख नौकरियों का वादा पूरा करूंगा’