पेशाब में प्रोटीन आना हो सकता है किडनी खराब होने का संकेत, इन 5 लक्षणों से करें पहचान

प्रोटीन मांसपेशियों की वृद्धि और हड्डियों के बेहतर विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके साथ ही प्रोटीन की मदद से हमारा शरीर संक्रमण से मुक्त हो सकता है। ऐसे में अगर बिना किसी कारण शरीर से प्रोटीन बाहर निकलने लगे तो यह भविष्य में बहुत गंभीर हो सकता है। शरीर से प्रोटीन निकलने पर पेशाब में कई तरह के संकेत नजर आते हैं। इन संकेतों पर ध्यान देकर आप अपनी स्थिति में सुधार कर सकते हैं। जी हां, शरीर से प्रोटीन बाहर निकलने के दौरान शरीर में कई तरह के लक्षण दिखते हैं। आइए जानते हैं पेशाब से प्रोटीन निकलने पर किस तरह के संकेत दिखते हैं?

पेशाब से प्रोटीन क्यों निकलता है-एक्सपर्ट का कहना है कि पेशाब के जरिए प्रोटीन निकलने का मुख्य कारण किडनी से जुड़ी कोई बीमारी हो सकती है। मुख्य रूप से जब हमारी किडनी ठीक से काम नहीं करती है, तो इसके कारण मूत्र के माध्यम से प्रोटीन शरीर से बाहर निकलने लगता है। इस स्थिति में शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

पेशाब में प्रोटीन निकलने के क्या हैं संकेत?

बार-बार पेशाब आना- पेशाब के जरिए प्रोटीन निकलने की स्थिति में मरीजों को बार-बार पेशाब आता है। ऐसी स्थिति में मरीज अपने पेशाब को थोड़ी देर के लिए भी नहीं रोक पाता है। अगर आपको ऐसे संकेत दिख रहे हैं, तो तुरंत अपनी जांच कराएं। ताकि आपकी स्थिति में सुधार किया जा सके।

हाथ-पैरों में सूजन- पेशाब के जरिए प्रोटीन निकलने की स्थिति में मरीजों के हाथ-पैरों में भी काफी ज्यादा सूजन आने लगती है। इस तरह के संकेत बताते हैं कि आपकी किडनी बेहतर ढंग से कार्य नहीं कर रही है। अगर आपके हाथ-पैर सूज रहे हैं, तो फौरन अपने हेल्थ एक्सपर्ट की मदद लें। ताकि स्थिति में सुधार किया जा सके।

पेशाब से झाग आना- शरीर से प्रोटीन निकलने की स्थिति में मरीजों के पेशाब में झाग आना शुरू हो जाता है। इस तरह के संकेत किडनी में गड़बड़ी की ओर इशारा करता है। अगर आपके पेशाब में काफी ज्यादा झाग आ रहा है, तो फौरन अपने हेल्थ एक्सपर्ट की मदद लें। ताकि आपकी स्थिति में सुधार किया जा सके।

मांसपेशियों में होता है दर्द- कई बार मरीजों की मांसपेशियों में दर्द भी होने लगता है। दरअसल, प्रोटीन शरीर से जब बाहर निकलता है, तो इससे मांसपेशियां प्रभावित होती हैं। इस स्थिति में मांसपेशियों में दर्द होने लगता है।

सांस लेने में तकलीफ
यूरिन के जरिए प्रोटीन निकलने की स्थिति में मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। कई लोग इस तरह के संकेतों को नजरअंदाज करते हैं। अगर आपको ऐसे संकेत दिख रहे हैं, तो फौरन एक्सपर्ट की मदद लें।

पेशाब से प्रोटीन निकलने के क्या कारण हैं-

पेशाब से प्रोटीन निकलने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे

किडनी में सूजन
ल्यूपस की परेशानी होना
किडनी फेल होना
नेफ्रोटिक सिंड्रोम, इत्यादि।

यह भी पढ़ें:

गर्मियों में धूप की वजह से आपकी त्वचा पर छाले हो रहे हैं, तो इन तरीकों से करें इसका इलाज