मजदूर ने अपने ही मालिक की कर दी हत्या

गया जिले में मजदूर ने अपने ही मालिक की  हत्या कर दी.मजदूर ने अपने ही मालिक पर हथौड़े से हमला कर घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी मजदूर को गिरफ्तार कर लिया है. उसने कबूल की है कि 10 हजार रुपए के विवाद में घटना को अंजाम दिया है.

बिहार के गया जिले में हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मजदूर ने अपने ही मालिक पर हथौड़े से हमला कर इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी मजदूर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के गुरारू बाजार की बताई जा रही है. मृतक की पहचान सोनू अग्रवाल के रूप में की गई है, जो गुरारू बाजार का रहने वाला था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटना गुरारू बाजार निवासी सोनू अग्रवाल पुराने घर को तोड़वा रहे थे. शनिवार की रात वह मजदूर मिथिलेश रविदास को उसके गांव कोच्ची पहुंचाने जा रहा था. इसी बीच सोनू का मजदूर मिथिलेश से विवाद हो गया. गुस्से में आकर मिथलेश ने अपने ही मालिक के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

घटना के बाद आरोपी मजदूर मौके फरार हो गया. इसी दौरान गुरारू थाना की पुलिस रात्रि गश्ती कर रही थी तो रास्ते में शव देखा. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो मृतक के पॉकेट से एक आधार कार्ड मिला जिसके आधार पर पहचान कर परिजनों को जानकारी दी.परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोनू अग्रवाल अपने मजदूर को छोड़ने उसके गांव गया था.

पूरा मामला सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और छापेमारी करते हुए मिथिलेश रविदास को पकड़ा. मिथिलेश रविदास ने स्वीकार की है कि उसने ही हत्या की है. 10 हजार के विवाद में वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़े:

लोकसभा चुनाव 2024: बोले सीएम नीतीश, ‘चुनाव से पहले 10 लाख नौकरियों का वादा पूरा करूंगा’