रात के खाने में भूलकर भी न खाएं ये 2 फूड, बीमारियों से भर जाएगा आपका शरीर

हमारे देश में ज्यादातर लोगों का दिन और रात का खाना यानी लंच और डिनर एक ही होता है। दिन में रोटी, सब्जी और दाल के साथ चावल भारतीय लोगों का आम भोजन है. वहीं, रात के खाने में भी लोग यही चीज खाते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो लंच बॉक्स में ठीक से खाना नहीं खा पाते, इसलिए वो रात में रोटी और चावल दोनों खाते हैं.लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो रात के समय रोटी या चावल खाना बहुत नुकसानदायक हो सकता है. इसी तरह रोटी और चावल का एकसाथ सेवन भी हेल्थ के लिए अच्छा नहीं। यहां पढ़ें क्यों आपकी हेल्थ के लिहाज से रात में चावल और रोटी खाना ठीक नहीं.

रात में चावल या रोटी क्यों नहीं खानी चाहिए- रोटी और चावल खाने से पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है. आमतौर पर देखा जाता है कि लोग रात में खाना खाने के बाद टहलने या व्यायाम करने नहीं जाते हैं। रात के खाने के बाद ज्यादातर लोग सो जाते हैं, ऐसे में भोजन के साथ शरीर में प्रवेश करने वाली वसा, चीनी और अन्य कैलोरी का शरीर उपयोग नहीं कर पाता है और इससे शरीर और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

मोटापा बढ़ सकता है- रात को खाना खाने के बाद सोने की आदत के कारण लोगों में वजन बढ़ना और पेट फूलने जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। शरीर में जमा फैट मोटापे के साथ-साथ कई अन्य मेटाबॉलिक सिंड्रोम जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है।

भूख बढ़ सकती है-मेटाबॉलिज्म धीमा होने से भूख से जुड़ी गड़बड़ियां भी बढ़ सकती हैं। इससे आपको बार-बार भूख लग सकती है और आप बहुत अधिक मात्रा में खाना खा सकते हैं। यह मोटापे, हाई ब्लड प्रेशर और थायरॉइड जैसी समस्याओं का रिस्क भी बढ़ाता है और आपकी मौजूदा हेल्थ कंडीशन को बहुत अधिक बिगाड़ सकता है।

बढ़ सकता है शुगर लेवल-डायबिटीज के मरीजों को अपने खान-पान का बहुत अधिक ध्यान देना पड़ता है। रात के खाने में रोटी या चावल होने से आपका ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़सकता है जिससे डायबिटीज से जुड़ी कॉम्प्लिकेशन्स बढ़ सकती हैं। इसी तरह जिन लोगों को डायबिटीज नहीं है उनमें डायबिटीज होने का रिस्क बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें:

पीरियड्स के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, हो सकता है बड़ा नुकसान