मुख्तार अंसारी के वकील ने किया जेल प्रशासन पर FIR की मांग, याचिका दायर

आज मुख्तार अंसारी की पेशी बाराबंकी के एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर 4 में होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत जेल में ही हो गई. ऐसे में उनके वकील ने कोर्ट में याचिका दायर कर जेल प्रशासन के खिलाफ एफआई आर की मांग की है.

दरअसल, पूरा मामला यह है कि आज यानी शुक्रवार को मुख्तार अंसारी की पेशी बाराबंकी के एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर 4 में होनी थी, लेकिन उससे पहले कल यानी गुरुवार को जेल में अंसारी की तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई.ऐसे में बाराबंकी कोर्ट में मुख्तार अंसारी के वकील ने याचिका दाखिल कर मांग की है कि उनके मृत्युकालीन कथन के आधार पर जेल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए

मुख्तार अंसारी के वकील ने बाराबंकी कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि उनके मृत्युकालीन कथन के आधार पर जेल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए यूपी के माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार को खराब सेहत के चलते बांदा जेल में मौत हो गई।इसके बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को दे दी गयी.लेकिन मुख्तार अंसारी का परिवार शव का पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स में कराने की मांग कर रहा है. अंसारी के बेटे ने कहा कि उन्हें यहां की रिपोर्ट पर कोई भरोसा नहीं है. उनके वकील ने कोर्ट में FIR दर्ज करने की याचिका दायर की है. इसमें जेल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है.

कोर्ट में बांदा जेल अधीक्षक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हाजिर हुए. उन्होंने बताया कि कल रात 9:50 पर बंदी मुख्तार अंसारी की मृत्यु हो गई. इस पर जज कमलकांत श्रीवास्तव ने अगली तारीख 4 अप्रैल लगवाते हुए रिपोर्ट तलब की है. वहीं मुख्तार अंसारी की तरफ से उसके वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर 4 में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी द्वारा दिनाक 21 मार्च 2024 को न्यायालय के समक्ष दिए गए प्रार्थना पत्र को मृत्युकालीन कथन मान कर मुकदमा दर्ज करने की अर्जी दी. इस पर फैसले को रिजर्व करते हुए कोर्ट ने अगली तारीख 4 अप्रैल लगा दी है.

ये भी पढ़े:

क्रू रिव्यू: तब्बू, करीना, कृति नए जमाने की ‘गट्सी’ चार्लीज एंजेल्स हैं