स्किन के लिए है फायदेमंद चुटकीभर जायफल

आजकल सुंदरता की चाह हर किसी को होती है और हो भी क्यों नहीं सबको सुन्दर दिखने का हक़ है। सबको दमकती और खिली-खिली त्वचा की चाहत होती है। इसके लिए आप हमेशा कई तरह के नुस्खे आजमाते होंगे।ऐसे में बता दें, स्किन केयर में जायफल का यूज काफी कारगर है।जो आपके चेहरे पर मौजूद मृत त्वचा को हटाने का काम करता है। इसे चेहरे पर घिसकर लगाने से स्किन के टेक्सचर में सुधार आता है।तो आइये जानते है विस्तार से।

मेलेनिन का प्रोडक्शन कम करे :-

कई लोगों की स्किन में मेलेनिन की समस्या ज्यादा होती है, इसे कम करने के लिए जायफल का उपयोग करना सही रहता है। ये नेचुरली त्वचा को फेयर करके हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करता है और आपको ग्लोइंग स्किन दिलाने में बेहद कारगर होता है।

स्किन सेल्स को रिमूव करे :-

जायफल डेड स्किन सेल्स को ख़तम करके चेहरे पर निखार लाता है। ये एक नेचुरल एक्सफोलिएंट है जो सेंसिटिव स्किन टाइट के लोगों को भी सूट कर जाता है। स्किन केयर प्रोडक्ट्स का सही फायदा लेने के लिए स्किन को समय-समय पर एक्सफोलिएट करना भी जरूरी है।

आँख के काले घेरे से छुटकारा:-

जायफल को घिसकर इसे गुलाबजल के साथ मिलाकर आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल कम होने लगते हैं। आंखों के आस-पास पिग्मेंटेशन को ये ठीक करता है।

एंटी एक्ने गुणों का खजाना:-

जायफल को एंटी एक्ने गुणों का खजाना कहा जाता है। जायफल में एक्टिव कंपाउंड मिरिस्टिसिन है जो कि एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटीवायरल गुणों के लिए जाना जाता है। ऐसे में यह एक्ने कॉजिंग बैक्टीरिया को किल करने में मदद करता है।

और पढ़ें :

जानिए फिटकरी के फायदे और नुकसान के बारे में