इस आसान टिप्स को अपनाकर सुरछित तरीके से करे अपने कानों सफाई

कानों की सफाई का ध्यान अधिकतर लोगों को तभी आता है जब सुनाई देने में कोई प्रॉब्लम होने लगती है। वरना शायद ही कोई इसकी साफ-सफाई पर ध्यान देता होगा। लेकिन उसमें भी कान साफ करने के लिए हम ईयर बड्स या दूसरी किसी नुकीली चीज़ का उपयोग करते हैं। ऐसा करना हमारे कान को कई तरीकों से नुकसान पहुंचा सकता है। हल्की सी भी लापरवाही से सुनने की शक्ति जा सकती है क्योंकि कान हमारे शरीर का बहुत ही नाजुक अंग होता है।

ईयर बड्स के उपयोग से कान में चोट लग सकती है। कॉटन की वजह से अगर आपको लगता है कि ये हर किसी के लिए सेफ ऑप्शन है, तो बता दें कि एक्सपर्ट भी इसका बहुत ज्यादा उपयोग न करने की सलाह देते हैं। कानों में वैक्स धूल, मिट्टी और दूसरी गंदगी की वजह से जमा होता है, तो इस संवेदनशील अंग को साफ करने के लिए अपनाएं कुछ दूसरे सुरक्षित उपाय।

सरसों तेल का करे उपयोग :-

कानों की सफाई के लिए सरसों के तेल का उपयोग बहुत पहले से किया जाता रहा है। इसके लिए कान में इस तेल की कुच बूंदें डालें। गंदगी फूलकर ऊपर आ जाती है। जिससे आप नॉर्मल किसी भी कॉटन कपड़े सा साफ कर सकते हैं।

बेबी ऑयल का उपयोग :-

कानों में जमी गंदगी को साफ करने के लिए ईयर बड्स की जगह बेबी ऑयल का भी उपयोग करना बहुत सही रहता है। इसे कान में डालने से मैल खुद ब खुद ऊपर आ जाता है। जिसके बाद आप कॉटन के कपड़े की हेल्प से इसे आसानी से निकाल व साफ कर सकते हैं। ज्यादा नहीं बस कान में बेबी ऑयल की 2-3 बूंद डालें। रात को डालें सुबह तक सारी गंदगी बाहर। ईएनटी डॉक्टर के पास भी जाकर आप कानों की सुरक्षित तरीके से सफाई करवा सकते हैं। इससे दो फायदे होंगे पहला तो कान साफ हो जाता है दूसरा आप कानों की सेहत के बारे में भी जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

कही आप भी तो नहीं करते सैंडविच मशीन को पानी से साफ करने की गलती, लग सकता है बड़ा झटका