स्कूल जा रहा था छात्र, ट्रक की टक्कर से गई जान

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आछी मोहल्ला निवासी कक्षा सात के बारह वर्षीय छात्र रौनक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। बताया जाता है कि वह साइकिल से स्कूल जा रहा था. इसी दौरान ट्रक ने उसे कुचल दिया. पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आछी मोहल्ले का है.सोमवार सुबह करीब 7:40 बजे रौनक विश्वकर्मा उम्र 12 वर्ष पुत्र राम विलास विश्वकर्मा निवासी मोहल्ला आछी उत्तरी कस्बा थाना घाटमपुर साइकिल से स्कूल जा रहा था. वह कक्षा 7 का छात्र था. साइकिल से स्कूल जाने के दौरान मुख्य चौराहे के पास पारस कम्पलेक्स के सामने ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे छात्र की मौके पर मौत हो गई.  इस हादसे में मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया. घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.इस हादसे में मौके पर ही छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया गया बारह साल के छात्र रौनक जो सुबह स्कूल जा रहा था. उसको एक डम्पर ने टक्कर मार दी. ट्रक को जब्त कर  चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और मृतक की बॉडी पोस्टमार्टम को भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं लोगों ने बताया कि कानपुर सागर रोड पर ट्रक वालों की मनमानी अक्सर देखने को मिलती है और आये दिन एक्सीडेंट होते हैं.

यह भी पढ़ें:

बाइक चोरी का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या