जेईई मेन सेशन- 2आंसर की जारी, रिजल्ट कभी भी हो सकता है घोषित

जेईई मेन परीक्षा दो चरणों में हुई थी. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन) सेशन 2 का आयोजन 4 से 12 अप्रैल तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। एनटीए ने कुछ दिनों पहले जेईई मेन सत्र 2 आंसर की जारी की थी. उस पर दर्ज आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर की रिलीज की गई है.जेईई मेन अप्रैल सेशन एग्जाम के लिए फाइनल आंसर की आज यानी 22 अप्रैल को jeemain.nta.ac.in पर जारी कर दी गई है.अब एनटीए की ओर से फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है।

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन) सेशन 2 का आयोजन 4 से 12 अप्रैल तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अब रिजल्ट घोषित किये जाने का इंतजार है जो कभी भी समाप्त हो सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन अप्रैल सेशन के लिए रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर घोषित किया जाएगा। परिणाम की घोषणा होते ही अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज कर नतीजे चेक कर सकेंगे।

जिन उम्मीदवारों ने प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करवाई थीं उसका निस्तारण एनटीए की ओर से गठित टीम के द्वारा होने के बाद आज यानी 22 अप्रैल को फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे फाइनल आंसर की पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते हैं। अब उम्मीदवारों का रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर ही घोषित किया जाएगा।

कैसे चेक कर पाएंगे नतीजे?

  • जेईई मेन 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

27 अप्रैल से शुरू होंगे जेईई एडवांस के लिए आवेदन

जो उम्मीदवार जेईई मेन में टॉप 2.5 लाख रैंक प्राप्त कर लेंगे वे जेईई एडवांस 2024 एग्जाम में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू होकर 7 मई तक पूर्ण की जाएगी। जेईई एडवांस एग्जाम का आयोजन देशभर में 26 मई 2024 को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

बंगाल में 24 हजार शिक्षकों की नियुक्ति रद्द, ममता बोलीं- फैसला गैरकानूनी, सुप्रीम कोर्ट जाएंगी