जी-20 : सीडब्ल्यूजी की बैठक में मीनाक्षी लेखी भी हुईं शामिल, शुक्रवार को योगी रहेंगे मौजूद

केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चल रही जी-20 के संस्कृति कार्य समूह (सीडब्ल्यूजी) की बैठक में शुक्रवार को शामिल हुईं। शनिवार को मंत्री स्तरीय बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

 

वाराणसी के नदेसर स्थित ताज होटल में गुरुवार से शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक में जी-20 के सदस्य देशों, आमंत्रित देशों एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 170 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। शुक्रवार को बैठक के एक सत्र को केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री लेखी ने संबोधित किया। बैठक में सभी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अफसरों ने मसौदा घोषणा पर मंथन किया।

 

बैठक में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सचिव एवं जी-20 सीडब्ल्यूजी के अध्यक्ष गोविंद मोहन, संयुक्त सचिव एवं सीडब्ल्यूजी की सह अध्यक्ष लिली पाण्डेय भी मौजूद हैं। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, जर्मनी, फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम और यूएसए के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं।

 

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में 4 मुद्दों पर प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। संस्कृति विभागों के प्रतिनिधि प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में अंतिम दिन शनिवार को 20 देशों के संस्कृति मंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *