अब आईफोन यूजर्स भी गूगल पिक्सल 8 में मिलने वाले सर्कल टू सर्च फीचर की तरह कुछ भी सर्च कर सकेंगे, जानिए कैसे

गूगल पिक्सल 8 एक बहुत ही गजब का स्मार्टफोन है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं. इनमें से एक फीचर है ‘सर्कल टू सर्च’, जो स्क्रीन पर गोला बनाकर कुछ भी सर्च करने में सहायता करता है. यह फीचर सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन में भी है. लेकिन आईफोन यूजर्स इस फीचर का उपयोग नहीं कर सकते हैं. ये फीचर केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही है. हालांकि, आईफोन यूजर्स को मायूस होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि वे आसान तरीके से सर्कल टू सर्च जैसे फीचर का फायदा उठा सकते हैं.

गूगल ने इस साल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए सर्कुल टू सर्च फीचर रिलीज किया था. इससे लोग आसानी से डिस्प्लै पर दिख रही किसी भी चीज को सर्च कर सकते हैं. यह फीचर केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए आया है, लेकिन गूगल लेंस की सहायता से आईफोन में भी आप इस फीचर का मजा ले सकते है. आइए जानते हैं कि आईफोन में किस तरीके से इस फीचर का उपयोग किया जा सकता है.

गूगल लेंस से मिलेगी सहायता

गूगल लेंस डिजाइन मैनेजर मिनसांग चोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया, जो अब डिलीट कर दिया गया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया था कि एपल आईफोन यूजर्स सर्कल टू सर्च फीचर का कैसे उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने बताया था कि शॉर्टकट ऐप के जरिए सर्च इमेज विद लेंस से सर्कल टू सर्च फीचर की तरह सर्च किया जा सकता है.

जब आप शॉर्टकट में इस फीचर को एक्टिव करेंगे तो ये स्क्रीन पर दिख रही चीज का स्क्रीनशॉट लेगा. इसके बाद गूगल लेंस की सहायता से स्क्रीनशॉट के कंटेंट को इंटरनेट पर खोजेगा. आईफोन में इस फीचर का उपयोग करना है तो ध्यान रहे कि आपका मॉडल iOS 13 या इसके बाद के वर्जन पर चल रहा हो. इसके अलावा आईफोन में लेटेस्ट गूगल ऐप डाउनलोड होना चाहिए.

आईफोन में कैसे करें सर्कल टू सर्च?

आईफोन में सर्कल टू सर्च की तरह सर्च करने का तरीका-

अपने आईफोन में Settings पर जाएं.
इसके बाद Accessibility और फिर Touch सेलेक्ट करें.
नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Back Tap चुनें.
Double Tap या Triple Tap में से किसी एक का सेलेक्शन करें.
Shortcuts एरिया तक नीचे स्क्रॉल करें, फिर Shortcuts चुनें.
सेटिंग एक्टिव करने के लिए Back Tap पर टैप करें.
शॉर्टकट चलाने के लिए अपने फोन के पीछे डबल-टैप या ट्रिपल-टैप करें.

अब आईफोन में भी कर सकेंगे ये काम

जब आप टैप करेंगे तो आईफोन स्क्रीनशॉट लेगा. इसके बाद गूगल लेंस स्क्रीनशॉट के कंटेंट को सर्च करेगा. यहां से आप टेक्स्ट कॉप, ट्रांसलेट और इमेज सर्च आदि जैसे काम कर सकेंगे. इमेज शेयर करने के लिए Always Allow की इजाजत दें.

यह भी पढ़ें:

राधिका खेड़ा -“मुझसे लगातार बदसलूकी की गई” कांग्रेस नेताओं पर लगे गंभीर आरोप