वरिष्ठ सपा नेता आजम खां से मिलने सीतापुर जेल रवाना हुए उप्र कांग्रेस अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां से मिलने के लिए बृहस्पतिवार को सीतापुर रवाना हुए।कांग्रेस की सीतापुर जिला इकाई के अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सीतापुर जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां से मिलने आएंगे। जिला प्रशासन से इसकी अनुमति का इंतजार किया जा रहा है।

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राय के आजम खां से मुलाकात के लिये सीतापुर जेल जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ”जब आजम खां साहब को फंसाया जा रहा था तब कांग्रेस के नेता कहां थे। कांग्रेस के नेता भी उन्हें फंसाने में लगे थे।”जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवस्थी ने कहा, ”हमने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है और इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट अनुज सिंह को एक पत्र भेजा गया है, लेकिन अब तक अनुमति नहीं दी गई है।”

मीडिया की कुछ खबरों में दावा किया गया है कि आजम खां ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने से मना कर दिया है। इस बारे में अवस्थी ने सवाल किया कि जेल के एक कैदी के हवाले से कथित तौर पर दी गई ऐसी जानकारी मीडिया में कैसे आई?जेल अधीक्षक सुरेश सिंह ने कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार एक कैदी 15 दिनों

में दो बार आगंतुकों से मिल सकता है और यह मुलाकात इस पर निर्भर करती है कि कैदी उस व्यक्ति से मिलना चाहता है या नहीं। उन्होंने बताया कि बुधवार को आजम खां के बेटे अदीब ने उनसे मुलाकात की थी।कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, अजय राय आजम खां के प्रति सहानुभूति जाहिर करने के लिये उनसे मिलने सीतापुर जेल जा रहे हैं।

रामपुर अदालत द्वारा हाल ही में दोषी ठहराए जाने के बाद, आजम खां को सीतापुर जिला जेल में और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जिला जेल भेजा गया है। उनकी पत्नी तज़ीन फ़ातिमा रामपुर जेल में बंद हैं।रामपुर की अदालत ने 2019 के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में पूर्व मंत्री एवं सांसद खान, उनकी पत्नी तज़ीन फ़ातिमा और पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला को गत 19 अक्टूबर को दोषी ठहराते हुए सात साल कैद की सजा सुनाई है।