मजेदार जोक्स: इतना लेट कैसे हो गया

टीचर – इतना लेट कैसे हो गया
पप्पू – जी मेरे पिताजी Hospital में हैं
टीचर – चलो बेटा कोई बात नहीं
कुछ दिन बाद
टीचर – आज फिर लेट ?
पप्पू – जी पिताजी Hospital में हैं
टीचर – अभी तेरे पापा ठीक नहीं हुए क्या ?
पप्पू -….अरे नहीं, मेरे पापा तो डॉक्टर हैं
टीचर बेहोश
????😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

एक भाई😎 ने अपनी पत्नी👸 को सुबह 9 बजे से बैंक की
लाइन में खड़ा करवा दिया और खुद Office चला गया!

शाम को जब वापस आया तो पत्नी बोली:-
धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में
घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुँची,
मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया..!!

आधे घण्टे बाद आया और कम्प्यूटर पर बैठ कर बोला:-

“सॉरी मैम पैसे नहीं हैं…!!”

आपकी कसम मुँह मिर्ची खाये जैसा हो गया,
मेरे तो तन-बदन में आग सी लग गई,

सारे दिन रोई…परेशान हुई
घर का सारा काम छोड़ कर भूखी-प्यासी इतनी देर
खड़ी-खड़ी पाँव तोड़े और आखिर मैं यह जवाब…??
पैसे नहीं है…!!

पति गुस्सा😤 करता हुआ बोला:-
और तुम पागलों जैसी यूँ ही आ गईं?
उनका कुछ नहीं कर पाईं?
मुझ पर तो आज तक 15 बेलन तोड़ चुकी हो कम से कम
एक बेलन उनपर तोड़ आती उनको भी तो कुछ मालूम पड़ता!

पत्नी 🙅‍♀️बहुत ही धीरज से बोली:-
“बेलन तो आज एक और टूटेगा!

पैसा बैंक में नहीं.. तुम्हारे खाते में नहीं था..!!😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

गर्लफ्रेंड अपने कंजूस बॉयफ्रेंड से बोली:-
कल रात मैंने तुम्हें सपने में देखा..!!
बॉयफ्रेंड:- अच्छा! क्या सपना देखा?
गर्लफ्रेंड:- तुम एक बस में सफर कर रहे थे और अचानक बस ने
अपना कंट्रोल खो दिया और वह नदी में जा गिरी।
हर कोई अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए तैर रहा था,
पर तुम किसी को ढूंढ रहे थे।
बॉयफ्रेंड:- मैं तुम्हें ढूंढ रहा था है ना?
गर्लफ्रेंड:- नहीं! तुम चिल्ला रहे थे, अरे कंडक्टर किधर गया? 2 रुपए लेने थे!!😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

प्‍लम्‍बर: सर, नल ठीक हो गया है। लेबर चार्ज 800 रुपये हो गए।
इंजिनियर: अरे 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है।

प्‍लम्‍बर: सर, जब मैं इंजिनियर था तो मेरी भी नहीं थी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अच्छा बच्चों बताओ, रोने और सोने में