सर्दी-ज़ुकाम से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

सर्दी-ज़ुकाम की समस्या बहुत ही आम है ये किसी को भी हो सकती है,सर्दी-ज़ुकाम होने पर बड़ी आंतों में कब्ज़ बना रहता है, जिसके कारण भूख कम लगती है. इस बीमरी के कारण सिर व कमर में दर्द, शरीर में हल्का बुख़ार व नाक से पानी गिरने लगता है. तेज़ी से छींकें आती हैं, शरीर में थकान व सुस्ती का अनुभव होता है. गले में खराश होना, थूक निगलने और ठोस भोजन करने में कठिनाई होने लगती है.तो आइये जानते है इससे निजात पाने के घरेलु उपाय।

सर्दी-ज़ुकाम से निजात पाने के घरेलू उपाय:-

अजवायन को पीसकर उसमें प्याज़ का रस मिलाकर शरीर पर लगाने से ज़ुकाम में आराम मिलता है.

पान के पत्ते चबा लेने से सर्दी-ज़ुकाम में आराम होता है. हल्दी और दूध गर्म कर उसमें गुड़ मिलाकर पीने से ज़ुकाम, कफ़ व शरीर दर्द से राहत मिलती है.

कालीमिर्च का चूर्ण दही व गुड़ के साथ रोज़ सुबह-शाम खाने से पुराने से पुराना ज़ुकाम दूर हो जाता है.

एक चम्मच शहद में एक चम्मच अदरक का रस मिलाकर सुबह-शाम पीने से ज़ुकाम में आराम मिलता है.

गर्म दूध में कालीमिर्च का चूर्ण डालकर पीने से भी ज़ुकाम व खांसी दूर हो जाती है.

हर रोज़ थोड़ा-सा खजूर खाने के बाद चार-पांच घूंट गुनगुना पानी पीने से कफ़ पतला होकर बाहर निकलता है, फेफड़े साफ़ होते हैं और सर्दी-ज़ुकाम दूर होती है.

हींग के घोल को नाक के पास और छाती पर मलें. इस प्रयोग से भी ज़ुकाम शांत होगा.

पीपल के सूखे पत्ते में थोड़ी अजवायन भरकर बीड़ी और सिगरेट की तरह उसका कश खींचने से पुराना से पुराना ज़ुकाम भी ठीक हो जाता है. – एक बड़ा चम्मच अजवायन थोड़े-से सेंधा नमक के साथ मिलाकर गुनगुने पानी के साथ फांक लेने से ज़ुकाम से मुक्ति मिल जाती है.

दालचीनी और जायफल दोनों को बराबर मात्रा में स्वच्छ पत्थर पर पीसकर सुबह-शाम चाटने से बार-बार होनेवाले ज़ुकाम से राहत मिलती है.

यह भी पढ़ें:

लैपटॉप फैन से आ रही है आवाज को ऐसे करे बंद