लोगों में फैल रही लिवर की ये खतरनाक बीमारी, इन लक्षणों से टाइम रहते पता लगा लें

युवाओं में इन दिनों एक ‘साइलेंट किलर’ बीमारी फैल रही है. इस बीमारी का नाम है ‘मैटाबॉलिक एसोसिएटेड फैटी लिवर डिजीज’ (MAFLD). आसान भाषा में इसे लीवर में फैट बढ़ने से समझा जा सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि MAFLD हर तीन युवाओं में एक इस बीमारी से जूझ रहा है. अगर किसी को इसके लक्षण जानने हैं, तो वह इसका ब्रश करते हुए पता लगा सकता है.

युवाओं द्वारा बड़ी मात्रा में फास्ट फूड, कोल्डड्रिंक्स आदि का सेवन किया जा रहा है, जो MAFLD की वजह बन रहा है. ये बीमारी इसलिए भी खतरनाक है, क्योंकि अगर इसका इलाज नहीं किया जाता है, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. MAFLD का पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है. इस वजह से मरीजों को लंबे वक्त तक इस बीमारी के बारे में मालूम ही नहीं चल पाता है.

लीवर सिरोसिस होने का खतरा
MAFLD इसलिए भी खतरनाक है, क्योंकि इसे पकड़ पाना मुश्किल होता है. अगर ये बीमारी अपने आखिरी स्टेज पर पहुंच गई, तो इसकी वजह से लिवर सिरोसिस हो सकता है. जब लंबे समय तक लीवर को नुकसान पहुंच रहा है और उसका इलाज नहीं किया जाता है, तो उसकी वजह से सिरोसिस लीवर हो जाता है, तो लीवर का घाव है. इस दौरान आपका लीवर तो काम करता रहेगा, मगर ये कभी भी बंद पड़ सकता है.

कैसे जानें बीमारी के लक्षण?
ब्रिटेन के एनएचएस गाइडेंस में कहा गया है कि दांतों को ब्रश करते वक्त सिरोसिस के लक्षण जाने जा सकते हैं. मसूढ़ों से खून निकलना, नाक से खून बहना, इसके प्रमुख लक्षण हैं. जैसे-जैसे आपके लीवर को ज्यादा नुकसान पहुंचने लगता है. वैसे-वैसे अन्य लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं. उदाहरण के लिए आप बहुत थका हुआ और कमजोर महसूस करने लगेंगे. भूख का कम होना, वजन और मांसपेशियों का कम होना, आपकी हथेलियों पर लाल धब्बे पड़ना और कम से ऊपरी हिस्से पर मकड़ी जैसी रक्त वाहिकाएं बनने लगना भी इसके लक्षण हैं.

यह भी पढे –

 

अमेरिका में भी चला जवान का जादू! बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *