The dead man's body. Focus on hand

गर्भवती महिला ने ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान होकर दे दी जान

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र की रहने वाली साबरीन ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से आहत होकर आत्महत्या कर ली. उसके मायके के लोग की शिकायत पर सहजनवा पुलिस ने पति फिरोज अहमद, ससुर व देवर अफरोज के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है.

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक गर्भवती महिला के ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने का है.सहजनवा थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता अपने ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किये जाने से काफी परेशान थी। ससुराल वाले भी उसे आत्महत्या के लिए उकसा रहे थे। ऐसे में उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है।

बस्ती जिले के सवदेइया कला गांव के रहने वाले सबरीन के दादा मंसूर अली ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी पोती साबरीन की शादी 7 मई 2023 को की थी. यह शादी सहजनवा थाना क्षेत्र के बरईपार गांव के रहने वाले फिरोज अहमद के साथ हुई थी. मंसूर अली ने उन्हें कभी अपने पिता की कमी महसूस नहीं होने दी. उन्होंने अपनी क्षमता से बढ़कर दान दहेज दिया और ससुराल वालों की हर जरूरत को पूरा करने की कोशिश की.

मंसूर अली ने आगे पुलिस को बताया कि शादी के बाद जब साबरीन ससुराल आई तो एक माह के अंदर ही उससे और दहेज की मांग की जाने लगी। दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल वाले उसकी पोती को प्रताड़ित करने लगे। रोज-रोज की पिटाई से परेशान होकर उसने अपने दादा को भी बुलाया।

दादा मंसूर अली ने यह भी बताया कि ससुराल वालों को कई बार समझाया गया. वह मानने को तैयार नहीं था. वे बार-बार दहेज में पांच लाख रुपये और मांग रहे थे। वह अपनी पोती से यह भी कहता था कि अगर वह अपने माता-पिता के घर से दहेज के पैसे लाने में सक्षम नहीं है, तो उसे जहर खाकर मर जाना चाहिए। ससुराल वाले कहते थे कि अगर तुम जहर नहीं लाओगी तो मैं तुम्हें जहर लाकर दे दूंगा। आपकी मृत्यु के बाद फ़िरोज़ की शादी कहीं और कर दी जायेगी। वहां से हमें इच्छानुसार दान-दहेज मिलेगा.

इन सब बातों से सबरीन काफी ज्यादा डिप्रेशन में थी.ससुराल में रहने के दौरान वह गर्भवती भी हो गई थी.इसके बाद भी उन लोगो को नन्हें मेहमान के आने की कोई खुशी नहीं थी. ऐसे में रोज-रोज की प्रताड़ना से अंत में उसने अपनी जान दे दी. उसके पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई है. मंसूर अली ने कहा कि ससुरालवाले कह रहे हैं कि उसने खुद से ही जहरीला पदार्थ खाया है, लेकिन उन्हें लग रहा है कि इन लोगों ने धोखे से जहर देकर उसकी हत्या कर दी है.

परिजनों के मुताबिक सहजनवा पुलिस ने पति फिरोज अहमद, ससुर और देवर अफरोज के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है।इस घटना के संबंध में सीओ गीडा अनुराग सिंह ने कहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मायके वाले हत्या की बात कर रहे हैं तो गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर धाराएं बदली जा सकती हैं.

यह भी पढ़े:

तीन लोगों की हत्या, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज