सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली के जरिये ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करेंगे मिलन लुथिरया

बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक मिलन लुथरिया फिल्म सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली के जरिये बतौर निर्देशक ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली: असेंशन बाय अर्णब रे किताब पर आधारित है। इस सीरीज के प्रोड्यूसर रिलायंस एंटरटेनमेन्‍ट और इसका निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया है। सुपर्ण वर्मा ने इसे सह-निर्देशित किया है और इसके सह-लेखक भी हैं।

मिलन लुथरिया ने सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली के जरिये ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू के बारे मे पूछे जाने पर कहा,मुझे वास्‍तव में कहना चाहिये कि इस प्रोजेक्‍ट के साथ अपना ओटीटी डेब्‍यू करने में मुझे बहुत मजा आया, लेकिन सभी कलाकारों ने पिछले दो सालों में मुझे काफी परेशान किया है और उस लाइन में सबसे आगे हैं मौनी रॉय। मौनी सुबह कॉल टाइम से 10 मिलन पहले हम सभी का अभिवादन करने

आती थीं और उसके बाद हम उसे सीधे लंच में देखा करते थे। उसे तैयार होने और सेट पर आने में 3 घंटे लगते थे। सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली में ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा, विनय पाठक और निशांत दहिया,अनुप्रिया गोयनका, मौनी रॉय, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरज़ादा की मुख्य भूमिका है। ‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’13 अक्‍टूबर 2023 को डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज होगी।