दलित युवक की हत्या पर खड़गे ने मोदी पर हमला बोला

मध्यप्रदेश के सागर ज़िले में एक दलित युवक की हत्या के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है।श्री खड़गे ने एक्स किया, ‘मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। गुंडों ने उसकी मां को भी नहीं बख़्शा।

सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश में लगातार होते दलित व आदिवासी उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूँ तक नहीं करते। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धो कर अपना गुनाह छुपाने की कोशिश करते हैं। भाजपा ने मध्य प्रदेश को दलित अत्याचार का प्रयोगशाला बना रखा है। भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दलितों के ख़िलाफ़ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है, राष्ट्रीय औसत से भी तीन गुना है।’

उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार मध्यप्रदेश की जनता भाजपा के झाँसे में नहीं आने वाली है, समाज के वंचित व शोषित वर्ग को तड़पाने-तरसाने का जवाब कुछ महीने बाद मिल जाएगा। भाजपा की विदाई निश्चित है।वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का अनुसूचित जाति व जनजाति के ग़रीब लोगों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। संत रविदास महाराज का मंदिर बनाने से इन ग़रीबों का भला नहीं होगा। इन्हें अधिकार देना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि वे स्वयं रक्षाबंधन पर पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे। सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बरोदिया नौनागिर में 24 अगस्त की रात एक युवक नितिन अहिरवार की आरोपियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के दौरान बेटे को बचाने आई मां के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की थी। महिला को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *