ईरान ने इजरायल का मजाक उड़ाते हुए कहा …., हमले के लिए आए ड्रोन खिलौनों जैसे थे जिनसे हमारे बच्चे खेलते हैं

इजरायली हमले के दूसरे दिन ईरान में शांति बनी रही। ईरान के विदेश मंत्री Hussein Amir Abdullahiyan ने कहा है कि शुक्रवार के हमले की जांच कराई जा रही है, यह इजरायली हमला था या किसी अन्य का। उन्होंने कहा कि ईरान पर हमले के लिए आए ड्रोन खिलौनों की तरह थे, जिनसे हमारे बच्चे खेलते हैं। इससे यह भी लगता है कि यह इजरायल के भेजे हुए नहीं थे।

न्यूयॉर्क पहुंचे विदेश Minister Hussain

ईरान ने शुक्रवार को भी इस्फहान शहर के आकाश में पहुंचे ड्रोन को इजरायली ड्रोन नहीं बताया था। इस बीच, Abdullahiyan संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। 14 अप्रैल के ईरानी मिसाइल हमले में इजरायल के नेताविम वायुसेना अड्डे को नुकसान हुआ है।

समाचार एजेंसी एपी को प्राप्त सेटेलाइट इमेज से पता चलता है कि वायुसेना अड्डे का टैक्सीवे प्रभावित हुआ है। यह वह रास्ता होता है जिससे पायलट, सैनिकों और भारी हथियारों को विमान तक पहुंचाया जाता है।

कालसू सैन्य ठिकाने पर विस्फोट में एक लड़ाके की हुई मौत

इराक के अधिकारियों ने ईरान समर्थित सशस्त्र संगठन पोपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स के ठिकाने पर हुए विस्फोट की जांच शुरू कर दी है। शनिवार को कालसू सैन्य ठिकाने पर हुए विस्फोट में एक लड़ाके की जान गई है। इस विस्फोट के लिए अमेरिकी सेना पर आरोप लगा लेकिन अमेरिकी सेना की मध्य कमान ने इराकी मिलीशिया पर हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है।

यह भी पढ़े:

ये पंखा लगाने से आपको कूलर और AC की तरह ठंढी हवा मिलेगी, ह्यूमिडिटी को भी करे खत्म