Mohammad Rizwan ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20 इंटरनेशनल मैच में 19वां रन पूरा करते ही अपने नाम दर्ज कर ली बड़ी उपलब्धि

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज Mohammad Rizwan T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. Rizwan ने यह उपलब्धि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे T20 मैच में हासिल की. 31 वर्षीय Rizwan ने इस मुकाबले में नाबाद 45 रन की पारी खेली. 19वां रन पूरा करते ही रिजवान ने इतिहास कायम किया. Rizwan की बेहतरीन पारी के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड की ओर से रखे गए 91 रन के लक्ष्य को 12.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

Mohammad Rizwan ने 79 T20 इंटरनेशनल पारियों में 3000 रन का आंकड़ा छूआ है. उन्होंने इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli और पाकिस्तान के कैप्टन Babar Azam के रिकॉर्ड को तोड़ डाला. बाबर और विराट ने एक समान 81 पारियों में 3000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले Rizwan ओवरऑल आठवें बल्लेबाज हैं. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है जिन्होंने 117 मैचों में 4, 037 रन बनाए हैं.

पाकिस्तान 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे

पाकिस्तान ने 5 मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला T20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. पहले T20 मैच में सिर्फ 2 गेंद फेंका गया था. इसके बाद बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया. रावलपिंडी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अजब गजब रिकॉर्ड बना था. इस मैच में बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए तो क्रीज पर उतरे लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं बने. जो दो रन बने थे वो बाई के थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला मैच था जिसमें बल्लेबाज के बल्ले से एक भी रन नहीं निकले.

पाक बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे रविवार को

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा T20 मैच रविवार (21 अप्रैल) को खेला जाएगा. रावलपिंडी में खेले जाने वाले इस मैच में मेजबान पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त को दोगुना करना चाहेगी वहीं मेहमान कीवी टीम पलटवार के इरादे से मैदान में उतरेगी.

यह भी पढ़े:

कूलर की सर्विसिंग के कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप भी अपने कूलर को बना सकते है AC जैसा