140000 रुपये महीने की नौकरी चाहिए, तो यहाँ तुरंत करें भर्ती के लिए आवेदन

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पंचायत ऑफिसर, तहसीलदार समेत कई प्रशासनिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए अप्लाई की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. बता दें कि अगर आप इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर विजिट करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ध्‍यान रहे ऑनलाइन अप्लाई के लिए सिर्फ 8 दिन का समय बचा है.

क्या है शैक्षणिक योग्‍यता

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की इन भर्तियों के लिए अभ्‍यर्थियों का ग्रेजुएट होना जरूरी है, उम्र की बात करें तो इन पदों के लिए अभ्‍यर्थी की न्‍यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. बता दें कि उम्र की गणना एक जनवरी 2024 से की जाएगी.

किन पदों पर कितनी होंगी भर्तियां

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तहसीलदार के 9 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, वहीं एचपी प्रशासनिक सेवा क्‍लास वन के ऑफिसर के लिए 8 पद हैं. इसी तरह डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर सह प्रोबेशन ऑफिसर के तीन और असिस्‍टेंट रजिस्ट्रार के तीन पदों पर अप्लाई मांगे है. इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट कंटोलर के दो और डिस्ट्रिक्ट पंचायत ऑफिसर क्‍लास वन के लिए एक पद पर भर्तियां होनी हैं. आयोग की ओर से कुल 26 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं.

कितना है आवेदन शुल्‍क

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की इन भर्तियों के ऑनलाइन अप्लाई के लिए सामान्‍य वर्ग और ओबीसी के आवेदकों को 600 रुपये का शुल्‍क देना होगा. वहीं एसटी/एससी वर्ग के उम्‍मीदवारों को 150 रुपये की फीस देनी होगी.

कितनी मिलेगी सैलरी

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अलग अलग पदों के लिए अलग अलग वेतनमान निर्धारित किया है. तहसीलदार पद के लिए 46000-146500 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.

एचपीपीएससी आवेदन की क्या है तिथियां

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की इन भर्तियों के लिए अप्लाई की प्रक्रिया पांच अप्रैल से शुरू हो चुका है. ऑनलाइन अप्लाई की आखिरी तारीख दो मई 2024 निर्धारित है.

यह भी पढ़ें:

अगर आप भी डायबिटीज के कारण नहीं खा पा रहे है हलवा, तो यह tips आपके लिए ही है