Indian Navy ने 8वीं,10वीं पास के लिए निकाली भर्तियां, जल्द करे आवेदन

अगर आप Indian Navy में नौकरी की तलाश कर रहे थे, तो आपके लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका है. Indian Navy ने लगभग 300 पदों पर अप्रेंटिस की भर्तियां निकाली हैं. इसके अप्लाई की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी 10 मई तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर 8वीं और दसवीं पास वाले भी अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले उम्‍मीदवारों को Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.nic.in पर विजिट करना होगा.

किन पदों पर कितनी वैकेंसी निकली है

Indian Navy ने फिटर के 50 पद, मैकेनिक के 35, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 26 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके अलावा शिपराइट (लकड़ी) के 18, वेल्‍डर के 15, मशीनिस्‍ट के 13, एमएमटीएम के 13, पाइप फिटर के 13, पेंटर के 9, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 7, शीट मेटल वर्कर 3, टेलर जी के 3, पैटर्न मेकर के 2, फॉउन्ड्रीमैन के एक पदों पर वैकेंसी हैं.

Indian Navy में अप्लाई की आयुसीमा व शैक्षणिक योग्‍यता

Indian Navy में निकली इन भर्तियों के लिए अभ्‍यर्थियों की न्‍यूनतम उम्र 14 वर्ष और अधिकतम 18 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा गैर आईटीआई ट्रेड के लिए 8वीं पास होना जरूरी है. फोर्जर हीट ट्रीटर के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है.

नेवी में जाने के लिए शारीरिक योग्‍यता क्या है

Indian Navy में इन पदों पर भर्ती होने के लिए अभ्‍यर्थी की उंचाई 150 सेमी और वजन 45 किलोग्राम से कम नहीं होनी चाहिए. साथ ही अभ्‍यर्थी का सीना फुलाने के बाद 5 सेमी से कम नहीं होना चाहिए. साथ ही आंखों की रोशनी 6/6 से 6/9 होनी चाहिए.

जानिए कैसे होगा सेलेक्शन

Indian Navy में इन पदों पर नौकरी पाने के लिए अभ्‍यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद उनका फाइनल सेलेक्‍शन होगा. सेलेक्‍ट होने वाले अभ्‍यर्थियों को 7700-8050 प्रतिमाह स्‍टाइपेंड मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

स्वाद ही नहीं खूबसूरती भी बढ़ाता है, ग्लोइंग और बेदाग त्वचा के लिए इस्तेमाल करें जीरा स्क्रब