मोबाइल पर प्रीलोडिंग फीचर को ऑन करने के लिए अपनाए ये स्टेप्स

वेब ब्राउजर क्रोम का इस्तेमाल हम सभी करते है गूगल के लोकप्रिय वेब ब्राउजर क्रोम का इस्तेमाल कड़ी सहज और सरल है जिस कारण इसने हर समर्टफोन हो या लैपटॉप सभी पर अपनी छाप छोड़ रखी है।हम में से काफी इसे इस्तेमाल तो करते है लेकिन इसके फीचर की जानकारी नहीं रखते हैं। सर्च के लिए गूगल क्रोम का इस्तेमाल के लिए, आपको कुछ उपयोगी जानकारी की जरूरत है जब भी आप कुछ सर्च करते है तो वेबपेज को लोड होने में काफी ज्यादा समय लगता है। आपने देखा होगा की कई बार सर्च होने के समय सर्कल लोड होता है और यूजर्स के काम बीच में रूक जाते है अगर आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाता है, क्रोम में बिना क्लिक किए ही प्री लोड वेबपेज आ जाता है। यूजर्स के लिए इस फीचर की मदद से आपको इस समस्या से निजात मिल जाता है।

क्रोम के लिए स्मार्ट एल्गोरिदम का इस्तेमाल कर, क्रोम में एक खास फीचर जोड़ा गया है ये एक खास  प्रीलोडिंग फीचर बैकग्राउंड में पहले से लोड हुए वेबपेज होता हैं। ऐसे में जब भी आप उस वेबपेज पर जाते हैं तो पेज आपके लिए पहले से ही तैयार होता है। क्रोम यूजर्स की रीसेंट हिस्ट्री और जो भी यूजर्स ने क्रोम पर सर्च के हिसाब से पहले ही ये अंदाजा लगा लेता है कि यूजर्स को किस पेज पर जाना होगा।

  • एंड्रॉयड मोबाइल पर प्री लोडिंग फीचर ऑन करने के लिए सबसे पहले क्रोम को खोलें।
  • इसके बाद आप एंड्रॉयड मोबाइल पर आप सेटिंग में जाएं
  • इसमें आपको दिख रहे विकल्प में प्राइवेसी और सिक्योरिटी ऑप्शन पर जाकर प्री लोड के पेज पर टैप करें।
  • टैप करने के बाद यहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। जिसमें आपको ये दो जोकि स्टैंडर्ड प्रीलोडिंग या फिर एक्सटेंडेड प्रीलोडिंग के विकल्प दिखाई देंगे इस में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं।

अपने पीसी और डेस्कटॉप पर प्रीलोडिंग को स्टार्ट करने के लिए एब्स पहले अपने सिस्टम पर क्रोम को ओपन करें और सेटिंग्स में जाकर bayi or ek। विकल्प नजर आएगा जोकि परफॉर्मेस का होगा उस पर क्लिक करना है।प्रीलोड पेज के टोंगल को ऑन करना है।

यह भी पढ़े:दूध और इस ड्रायफ्रूट्स का सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ खून की कमी भी होती है पूरी