फोन से एक छोटा सा ब्रेक लेने के लिए इस सेटिंग को करें इनेबल, रिंग-वाइब्रेट नहीं होगा डिवाइस

स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर दूसरा यूजर कर रहा है। ऐसे में एक स्मार्टफोन को लेकर हर यूजर की कुछ अलग जरूरतें भी होती हैं। यूजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही एंड्रॉइड फोन में कई बेहतरीन सेटिंग के ऑप्शन मिलते हैं। यूजर के फोन में मिलने वाली इन्हीं सेटिंग में से एक डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग है।

डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग कैसे करती है काम
डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग के साथ एक स्मार्टफोन यूजर कुछ समय के लिए फोन से ब्रेक ले सकता है। डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग के साथ यूजर के फोन में आने वाले नोटिफिकेशन को कुछ देर के लिए साइलेंट किया जा सकता है।

इस सेटिंग को इनेबल करते ही फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन की वजह से न ही फोन रिंग करता है न ही फोन वाइब्रेट करता है। हालांकि, डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग हर स्मार्टफोन में कुछ अलग तरीके से काम करती है। इस सेटिंग के साथ बहुत से स्मार्टफोन में लॉक स्क्रीन पर भी नोटिफिकेशन का आना बंद हो जाता है।

अच्छी बात ये है कि डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग की वजह से यूजर के जरूरी नोटिफिकेशन मिस नहीं होते हैं। डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग इनेबल होती है तो फोन केवल रिंग नहीं होता, लेकिन नोटिफिकेशन फोन में आते ही हैं।

डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग कैसे करें इनेबल

दरअसल, एंड्रॉइड फोन में डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग का ऑप्शन क्विक सेटिंग में मौजूद ही होता है।
डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग को इनेबल करने के लिए सबसे पहले फोन की होम स्क्रीन पर स्वाइप डाउन करना होगा।
स्क्रीन को दोबारा स्वाइप डाउन करना होगा।
अब स्क्रीन बांयी ओर स्वाइप करना होगा।
यहां Do Not Disturb का आइकन नजर आएगा।
इस ऑप्शन पर टैप कर सेटिंग को इनेबल कर सकते हैं।
डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग के ऑप्शन
डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग पर More पर टैप करने के साथ इस सेटिंग को अपनी सुविधा के मुताबिक सेट कर सकते हैं। सेटिंग में Allow notifications, Allow Messages From, Allow Calls From और Silence Media When DND is On के ऑप्शन मिलते हैं।

यह भी पढे –

 

क्या आप भी हेल्दी समझ कर रोज़ खाते हैं स्प्राउट्स तो हो जाएं अलर्ट, जानिए क्यों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *