बच्चे के बाल सफ़ेद हो रहे हैं? एक्सपर्ट से जानें क्या है इसका इलाज

आजकल कम समय में बाल सफेद होने की समस्या हो रही है। छोटे बच्चों को भी सफेद बाल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। छोटे बच्चों में पोषक तत्वों की कमी या किसी गंभीर बीमारी के कारण बाल समय से पहले सफेद हो सकते हैं।दरअसल, बालों के सफेद होने का कारण बालों में मेलेनिन की कमी हो सकती है। ऐसा माना जाता है कि सफ़ेद बालों को प्राकृतिक रूप से काला करना संभव नहीं है। पोषक तत्वों की कमी को पूरा करके इस समस्या को बढ़ने से रोका जा सकता है। इस लेख में हम जानेंगे कि जब बच्चों के बाल सफेद हो जाएं तो क्या करें।

बच्चों के बाल सफेद हो जाएं तो क्या करें? –

बच्‍चों में व‍िटाम‍िन-डी और व‍िटाम‍िन बी-12 की कमी से बाल सफेद होने की समस्‍या हो सकती है। ऐसे आहार दें ज‍िसमें इन दोनों पोषक तत्‍वों के गुण बच्‍चे को म‍िल जाएं।
बच्‍चों के बाल सफेद हो रहे हैं, तो आप बच्‍चों की डाइट में आयरन, व‍िटाम‍िन-बी, सोड‍ियम और कॉपर जैसे पोषक तत्‍वों से युक्‍त खाद्य पदार्थों को शाम‍िल करें।
एंटीऑक्सीडेंट युक्त फल व सब्जियां का सेवन करें। ऑक्‍सीडेट‍िव स्‍ट्रेस भी मेलान‍िन को घटाकर बालों के सफेद होने की समस्‍या बन सकता है इसल‍िए एंटीऑक्‍सीडेंट्स को डाइट में शाम‍िल करना जरूरी है।
बाल सफेद होने की समस्‍या है, तो बच्‍चे की डाइट में फोल‍िक एस‍िड युक्‍त आहार को शाम‍िल करें। फोल‍िक एस‍िड युक्‍त आहार में मटर, बीन्‍स, नट्स और अंडा शाम‍िल है।
बाल सफेद होने की समस्‍या है, तो आंवला का सेवन करें। आंवला में कैल्‍श‍ियम होता है, यह बालों को मजबूती देता है। यह बालों के प्राकृत‍िक रंग को भी बनाए रखने में मदद करता है।
इसके अलावा अपनी डाइट में आयोडीन युक्‍त आहार को भी शाम‍िल करें। गाजर और केला में आयोडीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है।
सफेद बालों की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए स्‍कैल्‍प में ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देना जरूरी है। ऐसा करने से बालों में मेलान‍िन पहुंचाने वाली ग्रंथ‍ियां संक्र‍िय होकर सफेद बालों की समस्‍या दूर करता है।

बच्चों को सफेद बाल की समस्या से कैसे बचाएं?

बच्चों को जंक फूड से दूर रखें।
प्रदूषण के कारण भी बाल सफेद हो सकते हैं, इसलिए सावधान रहें।
लंबे समय तक धूप में रहने से बाल सफेद हो जाते हैं, इसलिए बच्चों को ज्यादा देर तक धूप में न रहने दें।

यह भी पढ़ें:

बच्चे को पिलाएं सत्तू का शर्बत, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे