Tecno Camon 20 का Avocado Art एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 20 हजार से कम

Tecno Camon 20 ने मई के अंत में भारत में अपनी शुरुआत की। इसके साथ Camon 20 Pro 5G और Camon 20 Premier 5G भी थे। अब टेक्नो ने भारत में CAMON 20 – एवोकैडो आर्ट एडिशन का एक स्पेशल वेरिएंट मॉडल लॉन्च किया है।

रेगुलर टेकॉन कैमोन 20 भारत में दो कलर ऑप्शन प्रीडॉन ब्लैक और सेरेनिटी ब्लू में आता है। पहले वाले में प्लास्टिक बैक है, जबकि दूसरे वाले में फॉक्स लेदर वाला रियर है। स्पेशल वर्जन की कीमत वही 15,999 रुपये है। यह इसे अपने सेगमेंट में सबसे अच्छे दिखने वाले हैंडसेट में से एक बनाता है। आइए आपको इस नए स्मार्टफोन के बारे में और डिटेल से जानकारी देते हैं।

Tecno Camon 20 में 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 ऑक्टा-कोर 12nm प्रोसेसर से लैस है जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ है। कैमरे की बात करें तो, स्मार्टफोन में एआई सेंसर और क्वाड-एलईडी रिंग फ्लैश के साथ 64MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर है। Tecno Camon 20 में f/2.45 अपर्चर और डुअल LED फ्लैश के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा है।

Tecno Camon 20 की कीमत
Tecno Camon 20 की भारत में कीमत 14,999 रुपये है और इसे सिंगल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। स्मार्टफोन प्रीडॉन ब्लैक, सेरेनिटी ब्लू और ग्लेशियर ग्लो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Tecno Camon 20 Pro 5G दो वेरिएंट- 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और 8GB रैम, 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है।

Tecno Camon 20 की स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर, एफएम रेडियो, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।

यह भी पढे –

 

जानिए अब AC की जरूरत नहीं! ये छोटा सा डिवाइस उमस को कर देगा खत्म, कीमत 6 हजार से भी कम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *