‘गदर 2’ की आंधी के बीच ड्रीम गर्ल 2 ने भी किया कमाल, तीसरे दिन फिल्म की कमाई में आया उछाल

सनी देओल की ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के साथ बड़ी टक्कर के बावजूद आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 टिकट खिड़की पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. सनी देओल और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म की रिलीज के दो हफ्ते बार सिनेमाघरों में आई कॉमेडी ड्रामा फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने शानदार ओपनिंग की थी और वीकेंड पर तो इस फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया. चलिए यहां जानते हैं

ड्रीम गर्ल 2 ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितने करोड़ का कारोबार किया है?ड्रीम गर्ल 2 साल 2019 में आई सुपर-डुपर हिट फिल्म ड्रीम गर्ल की सीक्वल है. ड्रीम गर्ल 2 में एक बार फिर आयुष्मान खुराना पूजा के किरदार में दिलों के टेलीफोन बजाने में सफल रहे हैं. इस फिल्म को भी इसके पहले पार्ट की तरह ही ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है इसी के साथ सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए खूब ऑडियंस पहुंच रही है. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तोपहले दिन ड्रीम गर्ल 2 ने 10.60 करोड़ की कमाई की थी,

दूसरे दिन, शनिवार को ड्रीम गर्ल 2 का कलेक्शन 14.02 करोड़ रुपये रहा वहीं अब ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. जिसके मुताबिक रविवार को फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया है.रिपोर्ट के मुताबिक ड्रीम गर्ल 2 ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 16 करोड़ की शानदार कमाई की है. इसी के साथ ड्रीम गर्ल 2 की 3 दिनों की कुल कमाई अब 40.71 करोड़ रुपये हो गई है.

ड्रीम गर्ल 2 का तीन दिनों का कलेक्शन काफी शानदार रहा है. ऐसे में आयुष्मान लंबे समय के बाद बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म अब जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है. सोमवार या मंगलवार तक फिल्म ये आंकड़ा पार कर लेगी.वहीं फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुरना के अलावा अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी और रंजन राज ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *