टीचर- रोहन ये क्या कर रहे हो?
रोहन- कुछ नहीं सर
टीचर- पास्ट और फ्यूचर टेंस को उदाहरण देकर बताओ।
रोहन- एक खूबसूरत लड़की को देख कर बूढ़े पास्ट टेंस में और लड़के फ्यूचर टेंस में चले जाते हैं।
रोहन की बात सुनकर टीचर हैरान रह गया।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
रोहन अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर डॉक्टर के पास गया।
होम मेकओवर डेज़- गृह सुधार उत्पादों पर 70% तक की छूट प्राप्त करें
डॉक्टर – बेटी ये चोट कैसे लगी ?
रोहन– डॉक्टर साहब ये मेरे से रोज लड़ती थी!
मैंने रोज लड़ने का कारण पूछा तो बोली: लड़ने से मोहब्बत बढ़ती है।
डॉक्टर – फिर क्या हुआ ?
रोहन– फिर होता क्या, मोहब्बत बढ़ाने के लिये मैंने भी जड़ दिए लात घुसे।
रोहन की बात सुनकर डॉक्टर बेहोश हो गया।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
भोलू: अब्बू तुम तो संत अन्थोनी स्कूल में पढ़ते हो। तुम्हारी अंग्रेजी तो अच्छी होगी ही। अच्छा बताओ “बैंड और हसबैंड” में क्या फ़र्क है?
अब्बू : वैरी सिंपल … वादकों द्वारा कुछ ख़ास मौकों पर बजाये गए यंत्र को “बैंड” कहते है। जबकि पत्नियों द्वारा कभी भी, कहीं भी बजाये गए व्यक्ति को हसबैंड कहते हैं।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
अब्बू : बड़े भाई आज इतनी सुबह-सुबह सज-धज कर कहाँ चल दिए?
भोलू (अपने कपड़ों पर सेंट छिड़कते हुए): आज तो वैलंटाइन डे है छोटे। मैंने भी अपनी गर्ल-फ्रैंड को डेट दे रखी है। पूरा दिन घूमेंगे, फिरेंगे, ऐश करेंगे और क्या?
अब्बू : बड़े भइया धीरे बोलो अगर भाभी जी ने सुन लिया तो आज ही “बेलनखाईंग डे” भी हो जायेगा।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
nterview देने के लिए 2 गणित में कमजोर विद्यार्थी तैयार बैठे थे।
पहले का नंबर आया और वो अंदर जाता है।
Officer: मान लो आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हो, और अचानक आपको गरमी लगे तो आप क्या करोगे?
विद्यार्थी: मैं खिड़की खोलूँगा।
Officer: बहुत खूब, अब ये बताओ कि अगर उस खिडकी का क्षेत्रफल 1.5 sq.m है, डिब्बे का घनफल 12 m3, और ट्रेन 80 km/hr से पश्चिम दिशा की ओर जा रही है, और वायु का गति वेग 5 m/s दक्षिण की ओर है तो डिब्बा कितने समय में ठंडा होगा?
उस विद्यार्थी ने कोई उत्तर नही दिया और वो फेल हो गया।
बाहर आकर अपने मित्र को वो प्रश्न बताया।
अब दूसरे विद्यार्थी की बारी आई।
Officer: मान लो आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हो, और अचानक आपको गरमी लग रहा है, तब आप क्या करोगे?
2रा विद्यार्थी: मैं मेरा कोट निकालकर अलग रख दूँगा।
Officer: फिर भी गरम हो रहा है, तो फिर?
विद्यार्थी: मैं शर्ट उतार दूँगा।
Officer(चिढ कर): अरे फिर भी गरम हो रहा हो तब क्या करोगे?
विद्यार्थी: मैं बनियान भी उतार दूँगा।
Officer (गुस्से में): फिर भी गर्मी लग रही है तो?
विद्यार्थी: गरमी से मर जाऊंगा लेकिन खिड़की नहीं खोलूंगा।😜😂😂😂😛🤣