25 वर्षीय महिला की सर्जरी कर पेट से निकाला 14 किलो का ट्यूमर

हमीदिया अस्पताल के चिकित्सकों ने एक 25 वर्षीय महिला केपेट की सर्जरी कर 14 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला है। पीडि़त महिला लंबे समय से पेट फूलने,दर्द आदि समस्याओं के चलते परेशान थी। जानकारी के अनुसार विदिशा की रहने वाली 25 वर्षीय महिला के अंडाशय में गठान होने से पेट फूल जाता था।

गठान और पेट फूलने की समस्या के कारण महिला काफी परेशान थी। स्वजनों ने महिला को कई निजी अस्पताल में दिखाया, लेकिन सही उपचार नहीं मिला। इसके बाद वे उपचार के लिए महिला को हमीदिया अस्पताल लेकर आए। स्त्री एवं प्रसूति रेाग विभाग में डॉ. शबाना सुल्तान ने पीडि़त महिला को भर्ती कर जांच में पाया कि मरीज के अंडाशय में 30 सेंटीमीटर की गठान है।

डॉक्टरों ने बिना देर किए मरीज की सर्जरी कर अंडाशय का 14 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला है। सर्जरी टीम में डॉ. शबाना सुल्तान, डॉ. अंशु, डॉ. आयशा खान, डॉ. निधि गुप्ता, एनेस्थेटिस्ट डॉ. रजनी ठाकुर, डॉ. रिचा पांडे, डॉ. शिवसामी और नर्स मीना शामिल थीं।

ये भी पढ़े:

पीएम आवास योजना के तहत 3.36 करोड़ घर बने, अगले पांच वर्षों में दो करोड़ और घर देने का दावा