जानिए हेल्दी शरीर और सुन्दरता के लिए पेट्रोलियम जेली के फायदे

पेट्रोलियम जेली आपके स्वस्थ शरीर और सुंदरता के लिए एक बेहतर और सस्ता उपाय हो सकती है। जानिए यह आपके बालों, नाखूनों और त्वचा को कैसे और कैसे फायदा पहुंचाता है। इसमें पाए जाने वाले कुछ गुणकारी तत्व इसका महत्व बढ़ा देते हैं।

बालों को होने वाले फायदे- बालों का निचले स्तर से दो हिस्सों में अलग यानि दोमुहें होना जब शुरू होता है और हम नजरंदाज कर देते हैं तब यह अपने तरीके से कहीं से भी विभाजित होने लगता है।   यह आपके बालों के स्ट्रैंड को दूसरों स्ट्रैंड की तुलना में बढ़ने की गति को कम कर देते हैं। जिससे बालों की लम्बाई असमान हो जाती हैं, जिसे हम दो मुहें बाल कहते हैं।  पेट्रोलियम जेली इसी अलग होने को जड़ से समाप्त करता है और बालों को दो मुहां होने से रोकता है।

सुन्दरता के लिए भी बहुत फायदेमंद है- पेट्रोलियम जेली आपके नाख़ून के आस पास की त्वचा की एपिडर्मिस की रक्षा करता है उसे छिलने और कटने से बचाता है। पेट्रोलियम जेली आपकी त्वचा को खुशबू के लिए तैयार करता है और उसममें ताज़गी बनाये रखता है।

सस्ता और हर्बल मेकअप रिमूवर-अगर आप मेकअप करने के शौक़ीन है या ऐसे किसी पेशे में हैं जिसमे आपको अधिकतर मेकअप का इस्तेमाल अपने चेहरे पे करना पड़ता है ताकि आपका मेकअप पूरी तरह उतर जाए वेरना मेकअप प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल से आपकी त्वचा ख़राब हो सकती है। मेकअप को अच्छी तरह से उतरने के लिए और उससे आपकी त्वचा को कोई नुकसान भी ना हो इसका ध्यान रखते हुए कोई मेकअप रिमूवर खरीदना काफी महंगा हो सकता है। ऐसे में पेट्रोलियम जेली आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. इसके कोई नुकसान नहीं है और यह आपको आराम से काम दाम में आपके पास की किसी भी दुकान पर भी मिल सकता है।

पेट्रोलियम जेली के साथ या तो नमक या चीनी किसी का भी मिश्रण कर अपनी त्वचा पर उपयोग करने से त्वचा या चेहरे पर जमी गंदगी बहार निकल जाती है। यह डेड स्किन की परतों को भी हटा देता है। यह सभी विषाक्त पदार्थों को निकलता है और आपको एक चमकती और प्राकृतिक त्वचा देता है।

यह भी पढ़ें:

क्या आप गर्भावस्था के दौरान पेट पर होने वाली खुजली से परेशान हैं तो करें ये 5 घरेलू उपाय