प्लास्टिक के डिब्बे में खाना पैक करने के है कई नुकसान, आइए जानें कैसे

हर घर में हम सभी सुबह की शुरुआत अपने बच्चो के लंच पैक करने के साथ करते है और हम यह भी चाहते है की हमारे बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित रहे तो जिसके लिए हर प्रयास करते है। टेस्टी से लंच हम उन्हे तरह तरह के व्यंजन तो बनाकर देते है, लेकिन क्या हम उस लंच सही जगह पैक करते है। खाने को पैक करने के लिए हम सभी लोग एल्‍यूमिनियम फॉयल में पैक करके और किसी प्‍लास्टिक के डिब्‍बे में पैक कर देते है। क्या ये सही है ? एल्‍यूमिनियम फॉयल और प्लास्टिक टिफिन बॉक्स बच्‍चों की हेल्‍थ के लिए बिल्‍कुल भी अच्‍छा नहीं हैं।

बच्‍चों की हेल्‍थ के लिए ये सही नही है क्योंकि ये प्लास्टिक के होते है और इन ​डिब्बे में बंद भोजन शरीर को नुकसान पहुंचाता है। एल्यूमीनियम फॉयल की जगह हम किसी सूती या फिर मलमल के कपड़े का उपयोग कर सकते है। प्लास्टिक के टिफिन की जगा स्टील के डब्बा उपयोग कर सकते है। पानी की भी आवश्यकता हम सभी को पड़ती है तो इसके लिए स्टील या फिर आप तांबे की बोतल का उपयोग कर सकते है। आइए जानते है कुछ कारण जिसके लिए हमें प्‍लास्टिक के लंच बॉक्‍स और एल्युमिनियम फॉयल का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए,

  • प्‍लास्टिक में कुछ ऐसे हानिकारक केमिकल पाए जाते है जो हमारे शरीर में हार्मोनल असंतुलन पैदा करते है और विभिन्न बीमारियों का कारण बनते हैं।इसकी वजह से कभी कभी मानसिक हेल्‍थ से संबंधित बीमारियां भी हो सकती है।
  • अच्छा रहेगा की हम सभी टिफिन को पैक करने के लिए आप स्‍टील के टिफिन इस्‍तेमाल करे।
  • प्लास्टिक में पाए जाने हानिकारक पदार्थ हमारे शरीर में जगह बनाकर इंसुलिन के काम में बाधा डालते है।
  • जैसा हम सभी जानते है प्‍लास्टिक का उपयोग कम करने से पर्यावरण के लिए भी फायदा होता है।
  • इनफर्टिलिटी जैसे समस्याओं को जन्म देने भी प्लास्टिक का पूर्ण योगदान रहता है।ये शरीर के लिए बेहद खतरनाक है।
  • प्लास्टिक को गर्म करने पर इससे कई हानिकारक केमिकल बाहर निकालते है,जो की हमारे लिए हानिकारक होते है।