इन एक्सेसरीज की मदद से फोन को बनाए DSLR

फोटोग्राफी का तो शौक हम सभी को है लेकिन ये हमेशा जरूरी नहीं की पूरा कैमेरा हम कही और ले जा सके यादों को सजोने के लिए फोटोग्राफी बहुत ही महत्वपूर्ण है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके हम अच्छी तस्वीर खींच सकते हैं। स्मार्टफोन्स के इस जमाने में अगर आपका मोबाइल फोन DSLR की तरह काम करने लगे तो कितना अच्छा रहेगा।  अगर आप फोटोग्राफी करने के शौकीन हैं और अपने फोन को ही तस्वीरें क्लिक करने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कुछ एक्सेसरीज को अपना कर आप अच्छी तस्वीरें ले सकते है। आइए जानते है इन एक्सेसरीज के बारे में,

ट्राइपॉड बड़े काम की चीज है, स्थिरता की कमी के कारण फोटोज लेने में फोन का  स्टेबल होना जरूरी हो जाता है। कुछ लोग स्लो शटर इमेज लेने के शौकीन होते हैं इसके लिए भी ये जरूरी  है। ऐसे में ट्राइपॉड आपकी मदद करता है। इसे आप खरीद कर इसे इस्तेमाल करे ये आपको अच्छी तस्वीरे में मदद करेगा।

स्मार्टफोन लेंस, हमारे स्मार्टफोन को हायर फोकल लेंथ, जूम कैपेबिलिटी, वाइड एंगल इफेक्टमैक्रो फोकसिंग डिस्टेंस, और इसके साथ  फिशआई इफेक्ट हमें ऑफर कराती हैं। फोटोज में कई और वेराइटी आए ऐसे में क्लिप-ऑन लेंस को इस्तेमाल करते हैं।

पोर्टेबल LED ये ब्राइटनेस बड़ा सकती है इस लाइट के चलते आप अंधेरे में भी शूट कर सकते हैं। अगर आपको फोटोज में एडिशनल ब्राइटनेस चाहिए तो LED लाइट्स आपके काफी काम आनेवाली हैं।

मोबाइल गिंबल, बहुत से लोग एंड्रॉयड फोन से ही वीडियोग्राफी करते हैं। तो इस समय जरूरी है की स्टेबलाइजेशन का होना महत्व पूर्ण होता है। ऐसे में गिंबल हमारे स्मार्टफोन को स्टेबलाइज करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

रिमोट शटर कंट्रोल सेल्फी ये भी बड़े कमांल की चीज़ है। रियर कैमरे से अच्छी तस्वीरें आती हैं, ऐसे में रियर कैमरे से सेल्फी फोटोज ली जा सकती हैं। अगर यहां टाइमर का इस्तेमाल किया जाए  तो यह सुविधाजनक नहीं होता है। इसलिए आपको रिमोट शटर कंट्रोल का इस्तेमाल करना चाहिए। ब्लूटूथ के द्वारा कनेक्ट हो जाते है।

यह भी पढ़े:क्यों है फाइबर का सेवन सेहत के लिए जरूरी जानिए