ज्योति बसु की पुण्यतिथि पर नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि, रिसर्च सेंटर की स्थापना पर जताई खुशी

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु की पुण्यतिथि पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि दी और कोलकाता में स्थापित हो रहे ज्योति बसु सेंटर फॉर सोशल स्टडीज एंड रिसर्च केंद्र की स्थापना पर खुशी जहर की है।

वामफ्रंट अध्यक्ष विमान बसु के नाम बुधवार को जारी बयान में नीतीश कुमार ने कहा है, यह मेरे लिए हर्ष का विषय है कि पश्चिम बंगाल के सबसे लंबे काल तक मुख्यमंत्री रहे लोकप्रिय नेता ज्योति बाबू की पुण्यतिथि पर कोलकाता में ज्योति बसु सेंटर फॉर सोशल स्टडीज एंड रिसर्च के भवन की आधारशिला रखी जा रही है। साथ ही धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य के समक्ष चुनौती विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।

इस सेमिनार में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हो सकेंगे। इस बारे में दुख जाहिर करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाश पर्व पर उनके जन्म स्थान पटना में हो रहे आयोजनों में सहभागिता के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण वे इसमें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो पाएंगे। उल्लेखनीय है कि ज्योति बसु के नाम स्टडी सेंटर की स्थापना के लिए माकपा के पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी बुधवार को कोलकाता में मौजूद हैं।