लाइटहाउस ने सफारी में 229 करोड़ रुपये का निवेश किया

निजी इक्विटी कोष लाइटहाउस ने सूटकेस, बैग ब्रांड सफारी में 229 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हालांकि, इस निवेश के जरिये लाइटहाउस को सफारी में कितनी हिस्सेदारी मिली है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।

यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका है कि कंपनी नई जुटाई गई राशि का कैसे इस्तेमाल करेगी। लाइटहाउस के सह-संस्थापक और भागीदार सचिन भारतीय ने कहा कि देश का बैग, सूटकेस बाजार छुट्टियों लिए यात्रा और शादी-विवाह पर खर्च से लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा, ”सफारी विवेकाधीन खर्च में विस्तार का लाभ उठाने के लिए बेहतर स्थिति में है। इसके अलावा उपभोक्ताओं का झुकाव भी आज ब्रांडेड सामान की ओर है।”

सफारी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुधीर जटिया ने कहा कि बैग का बाजार अब भी अधिक असंगठित क्षेत्र में है। कंपनी का इरादा भारतीय बाजार में अपनी पहुंच को और बढ़ाने पर है। लाइटहाउस पूर्व में बीकाजी फूड्स, नायका, ड्यूरोफ्लेक्स मैट्रेस, फैबइंडिया, फर्न्स एन पेटल्स और सेरा सेनेटरीवेयर में निवेश कर चुकी है।