जानिए, Voter ID Card में अपना पता बदलने का सबसे आसान तरीका

Voter card सबसे जरूरी id में से एक है. अभी चुनाव का माहौल चल रहा है. अब हर कोई अपने Voter card निकालने में लगा होगा. कुछ लोगों के अप्लाई किए हुए Voter card तो घर भी आ गए होंगे. लेकिन इनमें से कुछ Voter card ऐसे भी होंगे जिनमें आपकी पर्सनल जानकारी गलत चाप कर आई होगी. ऐसे में अगर आप सोच रहे है कि फिर से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ेंगे या इस बार अपनी कीमती वोट नहीं डाल पाएंगे. तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।

लेकिन अब आप इस समस्या को घर पर बैठ कर भी ठीक कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको ऑनलाइन इस प्रक्रिया को अपनाना होगा.

Voter ID card में ऐसे ठीक करें पता

इसके लिए सबसे पहले आप NVSP पर जाएं. इस लिंक पर क्लिक करें- https://voters.eci.gov.in/ इसके बाद अगर आपने लॉगइन किया हुआ है तो यहां पर लॉगइन करें, नहीं तो अकाउंट बनाने के लिए साइनइन पर क्लिक करें.

यहां पर आपको Correction of entries in electoral roll का ऑप्शन शो होगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, यहां फॉर्म-8 के ऑप्शन पर क्लिक करें.

फॉर्म 8 के जरिए आप आसानी से वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन कर सकते हैं.

इस फॉर्म में इलेक्टोरल रोल का नंबर डालें, जेंडर भरें, माता-पिता या पति का नाम आदि डिटेल्स भरें.

अब अपने एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड या लाइसेंस में से कोई एक एक डॉक्यूमेंट अपलोड करें. डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट करते ही आपका रेफरेंस नंबर जेनरेट होकर आ जाएगा.

इस नंबर को आप कहीं पर नोट करके रखलें. इस रेफरेंस नंबर की मदद से आप अपने वोटर कार्ड का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप चाहें तो अपना नाम भी करेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नीचे लिखे प्रोसेस को फॉलो करें.

Voter ID में गलत नाम को कैसे करें ठीक

Voter ID बनकर आ गया लेकिन नाम में स्पेलिंग की गलती या फिर नाम ही गलत छपकर आया है? तो कोई परेशानी की बात नहीं है . Voter ID कार्ड में नाम को अपडेट करवाने के लिए इस आसान से प्रोसेस को फॉलो करें.

सबसे पहले वोटर सर्विस पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं. होमपेज पर लेफ्ट साइड में दिए करेक्शन ऑफ एंट्री ऑप्शन पर क्लिक करें.

नाम में करेक्शन के लिए Fill Form 8 पर क्लिक करें, नया पेज ओपन होगा अगर आपका पहले से अकाउंट है तो लॉग-इन करें नहीं तो नया अकाउंट क्रिएट करने के लिए साइन-अप करें.

जरूरी डिटेल्स भरें, राज्य का नाम, आपका नाम, Voter ID नंबर और जेंडर आदि. घर का एड्रेस, भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

डॉक्यूमेंट्स में लेटेस्ट फोटोग्राफ, वैलिड आईडी और एड्रेस प्रूफ अपलोड करें, करेक्शन क्या करना है में My Name ऑप्शन पर क्लिक करें.

मोबाइल नंबर और email ID डालें सबमिट करते ही रेफरेंस आईडी जेनरेट होगी, इस आईडी को कहीं पर नोट करके रखलें, इस आईडी की हेल्प से आप अपने एप्लिकेशन को ट्रैक कर पाएंगे.

ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने Voter ID कार्ड में अपनी गलत डिटेल्स को सही कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:

क्या आप भी हरी मटर के इस गुण से है अनजान, तो जान ले इसके फायदों को