क्या है Poco C61 ऑल-राउंडर स्मार्टफोन में खामियां और खूबियां, यहाँ जानिए

अपने ग्राहकों के लिए कुछ समय पहले Poco ने एक नया स्मार्टफोन Poco C61 को मार्केट में लाया था. कई दिनों तक हमने इस फोन का उपयोग किया, आइए जानते हैं टेस्टिंग के दौरान हमें इस फोन में कौन-कौन सी खामियां और खूबियां देखने को मिली.

आइए जानते हैं कि Poco C61 के साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा और टेस्टिंग के दौरान हमें इस फोन में कौन-कौन सी खूबियां और खामियां देखने को मिली. सबसे पहले बात करते हैं फोन के डिजाइन के बारे में.

Poco C61 डिजाइन

इस पोको फोन का design बहुत ही यूनिक है, फोन के फ्रंट में किनारे तो पतले हैं लेकिन फोन का बॉटम थोड़ा मोटा है. फोन की स्क्रीन के सेंटर में आप लोगों को पुराने जमाने का वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच देखने को मिलेगा.

फोन के राइट साइड में कंपनी ने वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिया है, गौर करने वाली बात यह है कि सिक्योरिटी के लिए पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटीग्रेट किया गया है.

फोन के निचले हिस्से में प्राइमरी माइक्रोफोन और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है तो वहीं फोन के ऊपरी हिस्से में स्पीकर ग्रिल और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक को जगह मिली है.

फोन के लेफ्ट साइड में सिम कार्ड ट्रे दी गई है, एक बात जो हमें इस बजट फोन में पसंद आई वह यह है कि डुअल सिम लगाने के साथ-साथ आप स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

फोन के पिछले हिस्से में यूनिक डिजाइन देखने को मिलेगा, फोन का कैमरा मॉड्यूल को कंपनी ने रेडिएंट रिंग डिजाइन नाम दिया है. फोन का बैक पैनल ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है जिस वजह से एक बात तो अच्छी है कि फोन को बिना कवर इस्तेमाल करने पर भी उंगलियों के निशान नहीं पड़ते हैं.

फोन का डिस्प्ले

इस पोको फोन में 6.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. कंपनी ने स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन का उपयोग किया है.

पोको ब्रैंड का ये फोन 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. जब हम लोगों ने स्क्रीन की टेस्टिंग करनी शुरू की तो हमने पाया कि स्क्रीन पर कलर्स सही से नजर आते हैं.

बिंज वॉचिंग के दौरान हमारा फोन के साथ एक्सपीरियंस ठीक-ठाक रहा है. अगर इस कीमत में ये फोन एचडी प्लस की जगह फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता तो बात कुछ और ही होती.

कैसा है बैटरी बैकअप

इस फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि ये बजट फोन 10 वॉट चार्ज सपोर्ट करता है. टेस्टिंग के दौरान जब हमने फोन की बैटरी क्षमता को टेस्ट करना शुरू किया तो पाया कि फुल चार्ज पर फोन की बैटरी बिना थके चलती जाती है.

5000 एमएएच बैटरी को 10 वॉट के धीमी स्पीड वाले चार्जर से अगर आप चार्ज करेंगे तो फोन की बैटरी को 0 से 100 फीसदी तक फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे से 3 घंटे तक का समय लग सकता है.

कैसी है फोन की परफॉर्मेंस?

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस पोको फोन में मीडियाटेक हीलियो जी36 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है. हम लोगों जो रिव्यू यूनिट है इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है. लेकिन टेस्टिंग के दौरान जब हमने फोन को इस्तेमाल करना शुरू किया तो पता चला कि इस फोन में दिया वर्चुअल रैम फीचर सच में बहुत कमाल का है.

Poco C61 Camera

फोन के पिछले हिस्से में 8 मेगापिक्सल एआई डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, फ्रंट में आप लोगों को 5 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से काम चलाना पड़ेगा.

कीमत के लिहाज से देखा जाए तो इससे ज्यादा मेगापिक्सल वाले कैमरा की उम्मीद नहीं की जा सकती है. अब बात आती है कि क्या इस बजट स्मार्टफोन का कैमरा बढ़िया है या फिर सुधार की जरूरत है.

Poco C61 की कीमत भारत में

इस पोको मोबाइल फोन के 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6 हजार 999 रुपये है. वहीं, इस हैंडसेट के 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आप लोगों को 7 हजार 999 रुपये खर्च करने होंगे. इस फोन को आप लोग ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकते हैं.

खरीदें या नहीं?

8 हजार रुपये तक के बजट में आप भी अगर एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो बढ़िया बैटरी बैकअप और खूबसूत डिजाइन के साथ मिल जाए तो Poco C61 आप लोगों को पसंद आ सकता है. लेकिन जो बात ध्यान देने वाली है वह यह है कि इस फोन की परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी औसत से थोड़ी ऊपर है.

यह भी पढ़े:

अगर आपके भी Voter Card पर गलत नाम छप गया है, तो उसको ऐसे कर सकते है ठीक