बिजली की कम खपत करने वाले एसी को खरीदने से पहले इन बातों पर जरूर ध्यान दें

गर्मी में राहत पाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को मार्केट से खरीददारी बढ़ती ही जा रही है। बढ़ती गर्मी के साथ बाजार में गर्मी से राहत दिलाने के लिए एसी  की मांग दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है।गर्मियों के मौसम में आप जानते होंगे कि गर्मियों के मौसम में  एसी की मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है। बाजार में तरह के एसी के मॉडल मार्केट में मौजूद हैं, आप अपनी जरूरत के हिसाब से एसी के सही विकल्प को चुन सकते हैं।

एसी दी प्रकार के होते है जोकि विंडो एसी और स्प्लिट एसी के दो विकल्प है। विंडो एसी, स्प्लिट एसी के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं। साथ ही विंडो एसी को किसी भी जगह पर आसानी से लग जाते है। स्प्लिट एसी को अगर आप इसे इस्तेमाल करते है तो ये आपको बेहतर कूलिंग देता है। इसके लिए अप्लाई एसी एक अच्छा option है। साथ ही इनमें कम आवाज भी आती है।

एसी की कूलिंग क्षमता 0.8 टन, 1 टन, 1.5 टन और 2 टन शामिल है। आप को जैसी जरूरत है उसके मुताबिक, आप किसी भी टन के एसी को select कर सकते है। अपने अकॉर्डिंग किसी भी साइज वाले एसी को सेलेक्ट कर सकते हैं।

एसी को रेटिंग के हिसाब से भी खरीदा जाता है। एसी को उसकी क्षमता के हिसाब से रेटिंग दी जाती है। एसी की रेटिंग कम होगी का मतलब है की ज्यादा बिजली की खपत करेगा। 5 स्टार रेटिंग वाला बिजली की सबसे कम खपत करता है।

बिजली की खपत को देखकर ही आपको एसी खरीदना चाहिए। इसकी भी जानकारी हासिल करना जरूरी है एसी ऑन करने के बाद यह देखिए की उस वक्त कमरे का तापमान कितना है, आप कितनी देर के लिए एसी चला रहे हैं। इसके अलावा एसी की कूलिंग क्षमता जितनी ज्यादा होगी, वह उतना ही अधिक बिजली की खपत करेगा।

यह भी पढ़े:शेड्यूल फीचर: ईमेल पर सही समय पर जीमेल भेजने के लिए नही होना पड़ेगा परेशान