AC लगाने के नियमो को अनदेखा करना पड़ सकता है आपको भारी, जान ले क्या है ये नियम

गर्मियां शुरू हो गई है। गर्मी शुरू होते ही हर घर में कूलर और AC जैसे होम एप्लायंसेज चलने शुरू हो जाते हैं. लेकिन इस चिलचिलाती गर्मी में ठंडी हवा देने वाला AC आपको टेंशन भी दे सकता है. आइए जानते हैं घर में लगे AC की वजह से मोटा जुर्माना क्यों भरना पड़ सकता है?

गर्मी की शुरुआत होते ही लोग नया Window AC या फिर Split AC खरीदने लगते हैं, इस चिलचिलाती गर्मी में AC की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ जाती है. आप भी अगर गर्मियों में AC का उपयोग करते हैं तो यह खबर खास आप लोगों के लिए ही है .

AC तो हम ठंडी हवा खाने के लिए लगवाते है लेकिन कई बार AC आप लोगों को बहुत टेंशन भी दे देती है. आप अगर गर्मियों में एसी चलाते हैं या फिर घर के लिए नया AC लेने वाले हैं तो पीला तो इन जरुरी बातो को जान लेना आपके लिए सही रहेगा।अगर आपने इस बात को अनदेखा किया तो हो सकता है कि आपको भी मोटा जुर्माना भरना पड़े.

आप लोग घर में बेशक Window AC या फिर Split AC लगवाइये लेकिन बिजली विभाग का कुछ जरूरी नियम होते है, पहले उसे भी जान लीजिए. अगर आप लोगों ने इस नियम का पालन नहीं किया तो आप समस्या में पड़ सकते हैं और आपको तगड़ा जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

जानिए क्या है बिजली विभाग का नियम?

अगर किसी भी व्यक्ति के घर में एसी लगा या फिर कोई भी व्यक्ति घर में नया एसी लगवाना चाहता है तो ऐसे में घर में कम से कम 3 किलोवाट का मीटर लगा होना चाहिए.

गर्मी की शुरुआत होते ही बिजली की खपत बढ़ जाती है क्योंकि हर घर में कूलर से लेकर AC जैसे इलेक्ट्रिकल होम एप्लायंसेज का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. होम एप्लायंसेज का उपयोग बढ़ने की वजह से कई बार ओवरलोडिंग भी बढ़ने लगती है, यही नहीं बहुत से लोग बिजली बचाने के लिए बिजली चोरी भी करना शुरू कर देते हैं जिस वजह से बिजली विभाग के कर्मचारी निरीक्षण करते रहते हैं, ऐसे में आपके घर पर लगे बिजली मीटर की भी चेकिंग हो सकती है.

अगर किसी भी व्यक्ति के घर में 1.5 टन तक का एसी है तो कम से कम 3 किलोवाट का बिजली कनेक्शन होना चाहिए. 2 टन AC लगा है तो कम से कम 5 किलोवाट का बिजली कनेक्शन की जरूरत है.

जानिए क्यों भरना होगा जुर्माना?

मान लीजिए कि आप लोगों ने 1.5 टन का AC लगा रखा है और आपके पास 3 किलोवाट का बिजली मीटर है तो भी आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है. अब आप पूछेंगे कि वो क्यों? ऐसा इसलिए कि आपको नियमित रूप से इस बात को देखते रहना चाहिए कि आपका बिजली मीटर 3 किलोवाट से ज्यादा का लोड तो नहीं उठा रहा है?

अगर ऐसा है तो तुरंत बिजली विभाग से संपर्क कर अपना बिजली मीटर अपग्रेड करें. बिजली मीटर में 3 किलो से ऊपर का लोड अगर शो हो रहा है तो आप 5 किलोवाट का बिजली मीटर लगवा सकते हैं. अगर आपने समय रहते इस काम को नहीं किया और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ लिया तो आपको भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े:

रोजाना सिर्फ एक कप कॉफी आपको इन 6 गंभीर बीमारियों से बचाएगी