Google Map का नक्शा तैयार करने का तरीका कर देगा हैरान,जानिए कैसे करता है यह मिनटों में आपका काम आसान

पहले के टाइम में जब Google Maps की सुविधा नहीं थी। तो जब हमको कही जाना होता था तो हर चौराहे पर रुक कर हमें लोगो से रास्ता पूछना पड़ता था.लेकिन आज के टाइम में टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है की अब हमें ऐसा करने की जरुरत ही नहीं पड़ती है।और तो और Google Maps ने भी हम सभी की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. Google Maps पर हमें सिर्फ उस जगह का नाम डालना होता है जहां हमें जाना है और Google Maps आपको रास्ता बता देता है, लेकिन क्या आपको पता है के ये सब होता कैसे है? तो आइये जानते है इसके बारे में।

टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी को बहुत ही आसान बना दिया है, नई नई जगह पर जाने के लिए अब पहले की तरह हर चौराहे पर रुककर रास्ता पूछने की जरूरत नहीं पड़ती है और ये सब Google Maps की वजह से ही पॉसिबल हो पाया है. जो लोग नई-नई जगहों पर घूमते रहते है उनके लिए Google Maps किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि मैप में केवल उस जगह का नाम डालो जहां आपको जाना है और फिर गूगल उस जगह का रास्ता दिखा देता है. लेकिन क्या आप लोगों के दिमाग में कभी ये सवाल आया है कि आखिर Google Maps किस तरह से काम करता है?

बहुत से लोगों के मन में ये सवाल हमेशा आता रहता है कि Google Maps को आखिर रास्ता कैसे पता होता है और कैसे गूगल हर नक्शा तैयार कर लेता है?

Google Maps कई तरीकों से नक्शा तैयार करने का काम करता है और इसमें से पहला तरीका है satellite imaging. satellite की मदद से ली गई तस्वीरों का उपयोग कर Google Map सड़कों, इमारतों और अन्य चीजों को पहचानने में हेल्प करता है.

ये तो हुई बात कि आखिर Google Map किस तरह से नक्शा तैयार करता है. लेकिन अब भी ऐसे कई सवाल हैं जो लोगों के मन में चलते रहते हैं जैसे कि आखिर कैसे गूगल को यह पता चल जाता है कि कहां जाम लगा हुआ है?

Google Maps कैसे पता लगाता है के कहा है ट्रैफिक जाम?

अगर आप कही जा रहे है और रस्ते में जाम लगा है तो Google Map आपको पहले ही बता देता है की उस रस्ते पर जाम लगा है , आखिर Google Map को पहले ही इस बात का पता कैसे होता है? Google Map सैटेलाइट और लोगों के फोन में ऑन हुई लोकेशन की हेल्प से इस बात को ट्रैक करता है.

Google Map इस बात को ट्रैक कर एनालिसिस करता है और फिर ट्रैफिक की स्थिति का हाल दिखाता है. गौर करने वाली बात यह है कि ये सब गाड़ी की स्पीड और उस जगह पर मौजूद स्मार्टफोन की संख्या के आधार पर शो करता है. इसके अलावा गूगल मैप मशीन लर्निंग का भी लगातार उपयोग करता है जिससे कि आपको सटीक लाइव ट्रैफिक की जानकारी मिलती रहती है.

Google Maps हमारी पुरानी यादों को भी करता है ताजा

टेक्नोलॉजी में Google का कोई जवाब नहीं है, शहर की भागदौड़ की वजह से लोग गांव और बचपन की गलियों से दूर हो गए हैं. बहुत से लोग गांव या फिर पुराने घर को बहुत याद करते हैं, यही वजह है कि यूजर्स की सुविधा के लिए Google Street View फीचर को लाया गया था.

इस फीचर के आने से सबसे बड़ा फायदा तो यह हुआ है कि गूगल स्ट्रीट व्यू फीचर की हेल्प से अब आप लोग दूर बैठे भी गांव में अपने पुराने स्कूल को कंप्यूटर स्क्रीन पर आसानी से देख पाएंगे.

यह भी पढ़े:

अगर आप भी नवरात्रि के उपवास में रोजाना कर रही हैं दही का सेवन, तो यह जानकारी आपके लिए है