मोमबत्तियों के मोम से पाएं फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा, जानिए कैसे करें

फटी एड़ियों की समस्या बहुत आम है। लेकिन अगर एड़ियां लंबे समय तक फटी रहें तो इससे संक्रमण का खतरा पैदा हो सकता है। इसके अलावा कई महिलाएं फटी एड़ियों के कारण अपने पसंदीदा जूते भी नहीं पहन पाती हैं। फटी एड़ियों के कारण वे अपने पैरों को छिपाकर रखती हैं। अगर आप भी फटी एड़ियों के कारण लोगों के सामने शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं तो घबराएं नहीं। आप घर पर बचे हुए वैक्स से इस समस्या का समाधान कर सकते हैं।जी, हां, आपके घर पर मोमबत्ती तो जलती ही होगी, उसमें पिघले मोम को आप फेंक देते होंगे। लेकिन अब आपको इसे फेंकने की जरूरत नहीं है. इस बची हुई वैक्स से आप फटी एड़ियों की समस्या से राहत पा सकते हैं। आइए सबसे पहले जानते हैं कि हमारी एड़ियां क्यों फटती हैं?

एड़ियाँ फटने के कारण
कुछ लोगों के पैरों की त्वचा बहुत संवेदनशील और शुष्क होती है। ऐसे में किसी भी तरह के मौसमी बदलाव के कारण पैरों की रूखी त्वचा फटने लगती है, जिससे एड़ियों में दरारें पड़ने लगती हैं। इसके अलावा भी एड़ियां फटने के कई कारण होते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं-

  • एड़ियों में नमी की कमी होने के कारण एड़ियां फट सकती हैं।
  • बिना चप्पल जूतों के चलने की वजह से भी कुछ लोगों की एड़ियाँ फटने लगती हैं।
  • कम पानी पीने वाले लोगों की भी एड़ियां अधिक फटती हैं।
  • पैरों को गर्म पानी में अधिक समय तक रखने के कारण भी आपकी एड़ियां फट सकती हैं।
  • सर्दियों में अधिक गर्म पानी से नहाने वाले लोगों की एड़ियां फट जाती है।
  • शरीर में प्रोटीन की कमी के कारण भी आपकी एड़ियां फट सकती हैं।

बची हुई या खराब मोम से फटी एड़ियों की समस्या कैसे करें दूर?

आपने कई महिलाओं को फटी एड़ियों की समस्या को दूर करने के लिए बाजार में मिलने वाली क्रीम का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा। लेकिन इससे आपको कोई खास फायदा नहीं मिलता है. हम आपको एक खास चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इससे आपके पैर भी पहले से ज्यादा मुलायम दिखेंगे। मोम आपके पैरों को अंदर से पोषण देता है। जिससे आपके पैरों की एड़ियां नहीं फटतीं। इसके साथ ही यह आपकी त्वचा के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है.मोम से फटी एड़ियों की समस्या को दूर करने के लिए सबसे पहले बचे हुए मोम को एक बड़ी सी स्टील की कटोरी में इकट्ठा कर लें। अब इस कटोरी को गैस पर रखकर मोम को अच्छे से पिघलाएं। मोम जब अच्छे से पिघल जाए, तो गैस बंद कर दें। अब इस मोम के पिघले हुए पेस्ट में 2 बड़ा चम्मच सरसों का तेल मिक्स करें। अच्छे से तेल को मिक्स करने के बाद इसे ठंडा होने दें। आप चाहे, तो इस मिश्रण में कपूर भी मिला सकती हैं। अब जब चाहे, इसे हल्का सा पिघलाकर अपनी एड़ियों में लगाएं। इससे एड़ियां फटने की परेशानी से कुछ ही दिनों में राहत मिलेगा। इतना ही नहीं, इसे आप अपनी फटी हुई स्किन पर लगा सकती हैं। इससे आपकी स्किन काफी ज्यादा सॉफ्ट होगी। सर्दियों में यह आपके लिए पेट्रोलियम जेली की तरह काम करेगा।

यह भी पढ़ें:

खीरे से बने इस ब्यूटी जेल को रोजाना अपने चेहरे पर लगाएं और पाएं खूबसूरत दमकती त्वचा