क्या आप भी करते है पावर बैंक का इस्तेमाल तो हो जाए सावधान

टेक्नोलॉजी के इस जमाने में हम सभी को कितनी सुविधा मिल जाए उतनी ही कम है।  स्मार्टफोन के इस जमाने में टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन तरक्की करती जा रही है और हमारी लाइफ को और भी आरामदायक बनाती जा रही है। स्मार्टफोन को हम  रात दिन चलाते रहे है लेकिन ये बैटरी जो है वो साथ ही नही देती तो अब इस बैटरी को चार्ज करने के लिए हुने जरूरत पड़ती है बैटरी बैंक की जो हमारे स्मार्ट फोन का मुख्य हिस्सा बन चुकी हैं। अब हम कही भी हो कभी भी फोन डिस्चार्ज होते ही हम पावर बैंक का इस्तेमाल कर सकते है और अपने फोन को फिर से चार्ज कर सकते हैं। मार्केट में इसकी कई वैरायटी आपको मिल जायेंगी।

कभी भी किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदते वक्त जैसे आप डिवाइस के प्राइस और क्वालिटी चेक करते हैं, इसी की तरह ही पावर बैंक खरीदते समय इन बातों का ध्यान जरूर दें। अगर आप भी चाहते है की पावर बैंक लंबे समय तक काम करे तो पावर बैंक खरीदने के लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए,

हम बात कर रहे है पावर बैंक की इसको खरीदने से पहले इसकी बैटरी के बारे में अवश्य जांच ले। पावर बैंक की बैटरी स्ट्रेंथ ऐसे होनी चाहिए जो आपके  स्मार्टफोन के बराबर हो या फिर उससे अधिक हो। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की बैटरी बैकअप की जानकारी रखें। पावर बैंक का बैटरी बैकअप अगर आपके फोन से अधिक है तो ये आपके लिए और अच्छा है इससे आप अपने अन्य डिवाइस जैसे टैबलेट और लैपटॉप भी आसानी से चार्ज कर सकते है। पावर बैंक खरीदने से पहले बैटरी की स्ट्रेंथ जरूर जांच कर लें।

डिवाइस को लंबे वक्त तक चलाने के लिए अच्छी क्वालिटी के और किसी ब्रांड के ही पावर बैंक खरीदें  ब्रांडेड पावर बैंक के फीचर्स जानने के लिए आपको कही भटकना नहीं होगा इसे आसानी से चेक किया जा सकता है। अगर हम बात करें लोकल पावर बैटरी बैंक की तो इनके फीचर्स का पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है। थोड़े बहुत सस्ते दाम देखकर  हम लोकल पावर बैंक खरीद तो लेते हैं लेकिन आपको तो पता ही होगा की ब्रांडेड पावर बैंक वारंटी भी देते हैं, ये अगर किसी कारणवश खराब होते है तो इन्हे रिप्लेस किया जा सकता है।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स हम सभी पूरी सेफ्टी के साथ ही इस्तेमाल करने चाहिए और अगर बात मोबाइल चीज़ करने की हो तो सेफ्टी का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। हम में से ज्यादातर लोग रात में अपने फोन को चार्ज करते हैं, ये खतरनाक हो सकता है।  सेल ओवरचार्जिंग के कारण कभी कभी मोबाइल फट भी सकते हैं।  हमेशा हमें जांचकर हाई क्वालिटी ग्रेड लिथियम-पॉलिमर बैटरी वाले पावर बैंक को ही खरीदना चाहिए। ये दाम में महंगे तो होते है लेकिन विश्वसनीय होते है।