गर्मियों में बंद पड़े AC को चलाने से पहले जरूर कर ले ये काम आइए जानें

गर्मियों का मौसम अब शुरू हो रहा है और एसी की जरूरत भी जल्द पढ़ने ही वाली है। सर्दियों में बंद पड़े इस AC को अब दोबारा फिर से शुरू करने का समय आ गया है। AC को फिर से शुरू करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, कभी कभी एसी को अचानक ऑन करने से कोई खराबी भी आने की संभावना बढ़ सकती है।

एसी को प्रयोग में लाने से पहले एसी की सर्विसिंग जरूर करवानी चाहिए, गर्मी हो या सर्दी जब भी हम AC को अधिक समय के लिए बंद करें, तो इसे फिर से शुरू करने से पहले कम से कम 30 मिनट के लिए वेंट को चलाकर छोड़ दें, जिसकी वजह से उसमे धूल और बैक्टीरिया न रह जाए और इससे अच्छी कूलिंग मिल सके। आसपास की रखे हुए समान को एसी शुरू करने से पहले हटा दे, इससे आप किसी प्रकार के एसी में होने वाले ऑबस्ट्रक्शन से बच सकते है।

AC की सर्विसिंग नियमित रूप से करवाते रहना चाहिए। सर्विसिंग की सहायता से AC में होने वाली खराबी समय  से पहचानी जा सकती है। गैस को एसी से शुरू करने से पहले जरूर चेक करवाएं। एसी में अगर कूलिंग से समंधित कोई दिक्कत महसूस हो रही तो इसका मतलब  AC में गैस कम होने को वजह हो सकती है और कंप्रेसर पर अधिक दबाव पड़ता है और इससे कंप्रेसर खराब भी हो सकता है।

‌कूलिंग कॉयल जो की कूलिंग के लिए महत्वपूर्ण काम करती है। कूलिंग कॉयल की सफाई AC के सही तरह से काम के लिए बहुत जरूरी है। इससे बिजली खपत कम होती है। एसी में जमी गंदगी के कारण AC का कंप्रेसर खराब हो सकता है और गैस लीकेज जैसी प्रॉब्लम हो सकती है।

अगर एसी में किसी तरह की धूल या मिट्टी या कोई अन्य कचरा जमा होगा तो वो सर्विसिंग के माध्यम से ठीक कराया जा सकता है। सर्विसिंग के बिना AC की कार्य करने को क्षमता अच्छी नहीं होती है और इससे आए दिन  कोई न कोई समस्या आती ही रहती है। जिससे खर्चे भी बढ़ जाते हैं। एक बार यह भी देखें की  उसके फ़िल्टर साफ हुआ है या नहीं। अगर फिल्टर साफ होगा तो उसकी कूलिंग भी अच्छी होगी।