फ्रिज से क्यों आती है ये अजीब आवाज जानिए क्या है कारण

सर्दी हो या फिर गर्मी फ्रिज का उपयोग तो हम सभी करते है। सर्दियों में कम तो गर्मियों में ज्यादा उपयोग किया जाता है। फ्रिज का उपयोग खाने को सुरक्षित बनाए रखने के लिए किया जाता है। जैसा कि हमें पता है फ्रिज एक इलेक्ट्रिक एप्लायंस है, इसमें खराबी भी आना स्वाभाविक है। फ्रिज को इस्तेमाल तो करे लेकिन इसके साथ इसका ख्याल रखना भी है जरूरी।

कई बार फ्रिज से आप को एक अजीब-सी आवाज सुनाई देगी यह कुछ कट-कट की जैसी आवाज होती है। इसके कई कारण हो सकते है, कभी कभी घर पर वोल्टेज सही से नहीं आता है जिसकी वजह से फ्रिज का कंप्रेसर ऑन नहीं हो पाता है, सभी कारणों में से एक ये भी हो सकता है, लेकिन अब सवाल ये है की इस कट कट की आवाज आने के और क्या कारण हो सकते है। वैसे तो हमें समय पर फ्रिज की सर्विसिंग कराते रहना चाहिए जिससे आप फ्रिज को खराबी से बचा सकते है। आइए जानते हैं, इस आवाज के पीछे के कारण,

  1. कभी कभी कनेक्शन लूज होने के वजह से भी इस तरह की आवाज सुनाई देती है। फ्रिज का प्लग जहा पर कनेक्ट हैं, उस जगह को भी अच्छी तरह से चेक करना चाहिए। फ्रिज का कनेक्शन ठीक तरह से चेक करे यदि अगर वो लूज हो गया है तो उसे ठीक करा लें।
  2. फ्रिज में ओवरलोड प्रोटेक्टर पाया जाता है, कई बार इस ओवरलोड प्रोटेक्टर खराब होने के कारण भी इस तरह की आवाज आती है।
  3. फ्रिज में लोहे की जाली या कंडेंसर कॉयल ढीला हो गया है तो भी आपको ये आवाज आ सकती है।
  4. कई बार कॉइल पाइप फ्रिज की बॉडी को टच करने लगता है। इसकी वजह से कभी कभी फ्रिज में कंपन के जैसी आवाज सुनाई देती है।
  5. फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज का पंखा बार-बार अटकने की वजह से फ्रिज से ऐसे आवाज सुनाई देती है।
  6. कभी कभी कंप्रेसर की फिटिंग गलत होने के कारण भी इस दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
  7. फ्रिज का कंप्रेसर फिट करते समय जब चारों माउंटिंग बोल्ट फिक्स नहीं हो पाते है तो कंप्रेशर ठीक से नहीं लग पाता है और इस कारण फ्रिज से आवाज आने लगती है।