कोका-कोला की सबसे बड़ी ‘बॉटलिंग’ कंपनी एसएलएमजी ने कॉस्टिन मैन्ड्रेया को सीईओ नियुक्त किया

पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी कोका-कोला की भारत और दक्षिण-पश्चिम एशिया में सबसे बड़ी ‘बॉटलर’ एसएलएमजी ग्रुप ने अपने कोका-कोला परिचालन के लिए कॉस्टिन मैन्ड्रेया को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि मैन्ड्रेया ने पश्चिमी और मध्य यूरोप, रूस और जापान में कोका-कोला ‘बॉटलिंग’ व्यवस्था में प्रमुख पदों पर काम किया है। मैन्ड्रेया को पेय पदार्थ उद्योग में काम करने का 25 साल से ज्यादा का अनुभव है।बयान के अनुसार, एसएलएमजी समूह का बाजार मूल्यांकन 7,000 करोड़ रुपये है। कंपनी कोका-कोला से तीन दशक से ज्यादा समय से जुड़ी हुई है।

इसके पास कोका-कोला के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कार्बोनेटेड शीतल पेय, जूस और पैकिंग वाले पेयजल सहित विभिन्न उत्पादों के उत्पादन और वितरण के लिए बॉटलिंग फ्रेंचाइजी है।

ये भी पढ़े:

रिलायंस ने दी बाजार को उड़ान