अपनाएं ये घरेलू नुस्खे अगर आंखों से अचानक निकलने लगे पानी , जल्द मिलेगा आराम

लगातार काम करते-करते कई बार ऐसा होता है कि अचानक आंख से पानी निकलने लगता है। कई बार तो पानी निकलने की समस्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि किसी भी काम को करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कई लोग बार-बार आंख को साफ पानी से भी धोते हैं लेकिन उनकी समस्या जस की तस रहती है। आंखों से अचानक और लगातार पानी निकलने का कारण कई वजहों से हो सकता है। कैमिकल के धुएं, किसी चीज से एलर्जी या फिर आंखों में किसी चीज के चले जाने की वजह से भी ये समस्या हो जाती है। कई बार तो आंख से लगातार पानी निकलने की वजह से आंखों के आसपास हल्की सी सूजन भी हो जाती है। ऐसे में आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएँगे घरेलू नुस्खा के बारे में जिससे आँखों से पानी निकलने में दिलाएगा आराम।

आंखों की करें सिंकाई

आंखों से लगातार पानी निकलने की समस्या होने पर हल्की सूजन भी आ जाती है। ऐसे में सिंकाई करने का ये घरेलू नुस्खा सबसे बेस्ट और सेफ ऑप्शन है। इसके लिए बस आप एक साफ कपड़ा लें और उसे गर्म पानी में भिगोकर निचोड़ लें। पानी बहुत ज्यादा तेज गर्म ना हो इस बात का ध्यान रखें। अब इस कपड़े को आंखों के ऊपर धीरे से रखें। कुछ मिनट बाद आपको राहत महसूस होगी।

कच्चा आलू
आंखों की इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कच्चे आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कच्चे आलू में एंस्ट्रिजेंट के गुण होते हैं जो आंखों की इस समस्या में जल्द ही राहत दिलाने में कारगर होते हैं। इसके लिए आप बस एक आलू लें और उसके पानी से धो लें। अब इसकी एक पतली सी स्लाइस काटें और उसे करीब 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। इससे बाद इस स्लाइस को फ्रिज से बाहर निकालकर आंखों के ऊपर 15 से 20 मिनट के लिए रख दें। ऐसा करने से आपको राहत मिलेगी।

डाइट में शामिल करें ये 7 फूड्स लिवर की गंदगी नैचुरल तरीके से हो जाएगी साफ