गले के दर्द को न करें नजर अंदाज, यह टॉन्सिल भी हो सकता है।

टाउंसिल यानी गले में बैक्टीरिया का संक्रमण का होना मौसम में बदलाव के कारण टॉन्सिल की समस्या शुरू हो जाती है अधिकतर यह समस्या सर्दियों में शुरू होता है इनसे बचने के लिए आइए जानते हैं इनके लक्षण और उपाय।

टॉन्सिल लक्षण:आम तौर टॉन्सिल में गले में खराश और जलन शुरू होती है।कभी-कभी अधिक संक्रमण के कारण मवाद भी हो जाता है जिसके कारण तेज़ दर्द बुखार किसी भी चीज को निगलने दिक्कत होती है। मुंह खोलने में भी दर्द होता है. अगर सही समय पर इसका इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा हो सकता है।

उपाय :गर्म पानी से गरारे करना टॉन्सिल से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है।इसके अलावा और भी कई उपाय हैं जैसे

1.अदरक: गर्म पानी में अदरक और नींबू का रस मिलाकर आधे घंटे तक गरारे करने से टॉन्सिल के दर्द से राहत मिलती है। या अदरक की चाय पीने से भी राहत मिलती है।

2.दूध:गर्म दूध में कच्ची हल्दी मिलाकर पीने से टॉन्सिल में राहत मिलती है।

3.लहसुन:पानी में लहसुन की कुछ कलियां डालकर उबाल लें, फिर जब पानी थोड़ा ठंडा हो जाए तो उस पानी से गरारे करने से गले और बदन दर्द से काफी राहत मिलती है।

4.सिरका: गर्म पानी में सिरके को मिलाकर गरारे करने से दर्द और टॉन्सिल से राहत मिलती है।

5.शहद:गर्मपानी में शहद और नींबू मिलाकर पीने से टॉन्सिल से राहत मिलती है।