मजेदार जोक्स: लड़का आज कॉलेज से जल्दी

लड़का आज कॉलेज से जल्दी घर आ गया
अपनी गर्लफ्रेंड को फोन लगाया,
लड़का – क्या कर रही हो?
लड़की – मेल निकाल रही हूँ यार
लड़का – हाँ, सर्दी के मौसम में कम नहाते हैं तो
मेल जम ही जाता है
लड़की- मैं ऑफिस में हूँ,
ई-मेल निकाल रही हूँ, साला बेरोजगार😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

एक लड़का अपनी क्लास की एक लड़की को
पटाने की कोशिश कर रहा था ,
लड़का :– Hii स्वीटी , 50 का रिचार्ज करा दूँ क्या ?
लड़की :– नहीं ,
लड़का (मन ही मन मे):- वाह कितनी शरीफ लड़की है,
लड़की :– अच्छा 500 का करा दो ,
फुल टॉकटाइम ऑफर चल रहा है ,
लड़का :– जा बहन !
तेरी क्लास शुरू होने वाली होगी…😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

पप्पू: मां, ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?
मां: बेटा, इतनी आसानी से किसी को तू थोड़े ही मिल जाएगा।
पप्पू (मन में): कसम से, आज पहली बार देवता वाली फीलिंग आ रही है।😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

आज मेरे होने वाले
बेटा-बेटी मेरे सपनों में आए थे..
और बोल रहे थे कि..
.
.
पापा जी ट्राई करते रहो
मम्मी अपने ग्रुप में ही है…
जरूर मिलेगी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पत्नी आईसीयू में थी