Spoonful of sugar

एक महीने के लिए चीनी छोड़कर देखिए, शरीर में होने वाले बदलाव को देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन

भारत के लोग मिठाई और डेजर्ट के अलावा चीनी का यूज चाय-शरबत तक में करते हैं. रोजमर्रा की जिंदगी में हम किसी न किसी रूप में चीनी खाते हैं. जैसे -मिठाई, आइसक्रीम, चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक, कैंडी या फिर कोई स्वीट फूड हो गया. लोग बड़े आराम से चीनी खाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीनी का इतना ज्यादा यूज करने के कारण मोटापा, फैटी लिवर, टाइपर- डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और कोरोनरी आर्टरी डिजीज और ट्रिपल वेसल डिजीज का खतरा 10 गुना बढ़ जाता है. आज इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि एक महीना के लिए भी आप चीनी छोड़ देंगे तो उसके ढ़ेर सारे फायदे आपको दिखेंगे.

एक महीने तक चीनी छोड़ने के बाद वापस से शुरू करने की जरूरत नहीं है

अगर आप एक महीने के लिए चीनी छोड़ देंगे तो इससे आपका ब्लड शुगर एकदम कंट्रोल में रहता है. साथ ही साथ टाइप-2 डायबिटीज का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है. लेकिन अगर आप वापस एक महीने बाद चीनी खाने लगते हैं तो फिर आपकी सभी मेहतन बेकार हो जाएगी.

दिल रहता है एकदम हेल्दी

चीनी खाने का संबंध दिल से है. ज्यादा चीनी खाने से शुगर फैट में तब्दील हो जाता है और फिर बैड कोलेस्ट्रॉल शरीर में जमा होने लगता है. इससे आपका ब्लड प्रेशर भी बढ़ने लगता है. जिसकी वजह से खून को दिल तक पहुंचने के लिए मेहनत करना पड़ता है और यही वजह है कि हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. अगर आप चीनी खाना छोड़ देंगे तो आपका दिल एकदम हेल्दी रहता है.

लिवर को मिलेगा फायदा

लिवर हमारे शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग है. जो व्यक्ति ज्यादा चीनी खाते हैं उन्हें फैटी लिवर की समस्या होती है. ऐसे में आपको चीनी से परहेज करना चाहिए.

डेंटल हेल्थ रहेगी बेहतर

ज्यादा शुगर वाला खाना खाने से हमारे दांतों को नुकसान पहुंचता है. इससे कैविटी, मसूड़ों की बीमारी, मुंह में बदबू की प्रॉब्लम बढ़ती है. ज्यादा मीठा खाने से मुंह में बैक्टीरिया पनपता है. ऐसे में अगर आप एक महीने तक चीनी को एकदम छोड़ देंगे तो आपकी दांतों की सेहत भी अच्छी हो जाएगी.

यह भी पढे –

 

क्यों कहा जाता है कि चीनी के बजाय गुड़ खाना चाहिए? ये फैक्ट जान आप भी आदत बदल देंगे