जानिए, इंस्टाग्राम पर ब्रॉडकास्ट चैनल बनाकर अपने ग्रुप में लोगों को जोड़ने का आसान तरीका

सोशल नेटवर्किंग ऐप इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए फीचर्स लाता रहता है. एक ऐसा ही फीचर इस समय कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत ही कारगर साबित हो रहा है. अगर आप इंस्टाग्राम क्रिएटर हैं तो आप अपने मैसेज शेयर करने के लिए अपना ब्रॉडकास्ट चैनल बना सकते हैं. इसके तहत आप अनाउंसमेंट, कंटेंट और ईवेंट की जानकारी या अपने फॉलोअर्स के साथ आगे के कोलेबरेशन जैसे मैसेज भेज सकते हैं.

इतना ही नहीं, आप आपके चैनल से जुड़ने वाले फॉलोअर्स आपके द्वारा भेजे गए मैसेज पर रिएक्ट कर सकेंगे या चैनल में आपके द्वारा बनाए गए पोल में वोट दे सकेंगे. लेकिन वे आपको ग्रुप में मैसेज नहीं कर पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि आपके ब्रॉडकास्ट चैनल पब्लिक चैनल होते हैं. ऐसे में इंस्टाग्राम पर कोई भी व्यक्ति उन्हें खोज सकता है लेकिन इससे जुड़ने की सुविधा सिर्फ आपके फॉलोअर को ही मिलती है.

जानिए, कैसे बना सकते हैं ब्रॉडकास्ट चैनल?

फीड में सबसे ऊपर दाईं ओर send या messenger पर टैप करें
सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद एडिट पर टैप करें
ब्रॉडकास्ट चैनल बनाएं पर टैप करें. यहां से आप ऐसा कर सकते हैं:
चैनल का नाम डालें.
अपने चैनल के लिए ऑडियंस चुनें.
चुनें कि आपका चैनल कब समाप्त होगा.
अपने चैनल को अपनी प्रोफ़ाइल पर दिखाने का विकल्प चुनें.
सबसे नीचे ब्रॉडकास्ट चैनल बनाएं पर टैप करें.
सबसे ऊपर दाईं ओर, आप send या messenger और फिर ऊपर चैनलपर टैप करके Instagram ऐप में अपना ब्रॉडकास्ट चैनल देख सकते हैं.
बता दें कि ब्रॉडकास्ट चैनल धीरे-धीरे इंस्टाग्राम पर रिलीज हो रहे हैं. ये इस समय सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उन क्रिएटर्स और चुनिंदा अकाउंट को ब्रॉडकास्ट चैनल बनाने की परमिशन मिल रही है, जिनके 10,000 से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं.

लोगों को ब्रॉडकास्ट चैनल से जोड़ने का आसान तरीका जानिए

जब आप अपने ब्रॉडकास्ट चैनल में पहला मैसेज भेजते हैं, तो सभी फॉलोअर्स को चैनल से जुड़ने के लिए नोटिफ़िकेशन भेजा जाता है.
अपने चैनल का आमंत्रण लिंक शेयर करना. नोट: आपके ब्रॉडकास्ट चैनल का आमंत्रण लिंक कभी भी इनएक्टिव नहीं किया जा सकता.
चैनल को अपनी स्टोरी में जोड़ना. एक क्रिएटर और ब्रॉडकास्ट चैनल के एडमिन होने के नाते, आप अपने चैनल को स्टोरी में शेयर कर सकते हैं.
चैनल में किसी मैसेज पर टैप और होल्ड करके, फिर स्टोरी में शेयर करें पर टैप करके चैनल से किसी मैसेज को स्टोरी में शेयर करना. आपकी स्टोरी में मैसेज की फ़ोटो शामिल होगी. जो लोग आपकी स्टोरी देख सकते हैं, वे ब्रॉडकास्ट चैनल को ढूंढने और उसमें जुड़ने के लिए मैसेज की फोटो पर टैप कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

हरी मिर्च का पानी पीने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप, इस गंभीर बीमारी से मिलता है छुटकारा